चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जीत के बाद चंडीगढ़ भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम भी नगर निगम दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के सभी पार्षदों और नेताओं को इस जीत के लिए बधाई दी.
चुनाव परिणाम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह संगठन की जीत है. चुनाव में सभी भाजपा पार्षदों और नेताओं ने काफी मेहनत की है. जिसका नतीजा है कि आज तीनों पदों पर भाजपा उम्मीदवार काबिज हो गए हैं.
कांग्रेस पार्टी के पार्षदों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की चुनाव का विरोध करने की आदत हो चुकी है. जिन चुनावों में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है. सभी कांग्रेस पार्टी चुनाव का विरोध करती है और आज चुनाव में बैलट पेपर का इस्तेमाल किया गया. तब भी कांग्रेस विरोध कर रही है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत