चंडीगढ़: ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार की पॉलिसी से ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार घर-घर में ठेके खुलवाना चाहती हो. कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने नई आबकारी नीति के टेक्निकल पहलुओं के बारे में भी बताया.
उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी में बताया गया है कि किस ब्रांड या किस टाइप की शराब की बोतलें कितनी तादाद में घर में रखी जा सकती हैं. इतनी अधिक तादाद में शराब घर में रखने की अनुमति देने से सीधा और साफ तौर पर यह प्रतीत होता है कि घर-घर में आने वाले समय में ठेके खुल सकते हैं.
वहीं प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर भी बत्रा ने तगड़ा प्रहार किया और कहा कि एक तरफ तो सरकार बड़े बड़े दावे करती है और दूसरी तरफ प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम होगा कूड़ा मुक्त, नगर निगम ने तैयार की ये योजना