रोहतकः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अफगानिस्तान के ताजा हालातों (Afghan-Taliban Crisis) को लेकर चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि तालिबान भारत और दुनिया के लिए खतरा है और 2001 में दुनिया अगर हमारी बात मान लेती तो ये दिन देखना नहीं पड़ता. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि तालिबान की नीतियों से पूरी दुनिया को नुकसान होगा, तालिबान ने तो शांति के प्रतीक महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को भी नहीं छोड़ा था. इसके इलावा उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द निकालने की मांग भी की है.
इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने तालिबान के समर्थन में आए पाकिस्तान और चाइना को चेतावनी देते हुए कहा कि जिसने भी तालिबान का समर्थन किया वही बर्बाद हुआ है. इस बात का ख्याल उसे समर्थन देने वाले देश रखें. आपको बता दें कि इस वक्त अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब हैं, पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है और उनके राष्ट्रपति देश छोड़कर जा चुके हैं. इसको लेकर भारत में रह रहे अफगानिस्तानी भी काफी चिंतित हैं और भारत के लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
उधर अफगानिस्तान-तालिबान संकट (Afghan-Taliban Crisis) के बीच अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं और सिखों को सुरक्षित निकालने के सभी इंतजाम विदेश मंत्रालय करेगा. यह बात केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कही है. उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं और सिखों को सुरक्षित निकालने के सभी इंतजाम विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित लोगों के द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया उनका मनपसंद चूरमा, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बहुत खराब है. वहां पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. सभी लोग देश से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन वहां पर फ्लाईट उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत और अधिक फैल गई है. गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है.