चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. मेयर पद के लिए दविंदर बबला, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए रविन्द्र कौर गुजराल व डिप्टी मेयर पद के लिए सतीश कैंथ ने नामांकन किया.
वहीं बीजेपी अभी तक इन तीन पदों के लिए अपने उम्मीदवार ही तय नहीं कर पाई है. बीजेपी दोपहर 3 बजे तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. जिसके बाद शाम 4 बजे तक बीजेपी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार आज भरेंगे नामांकन