पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज से 90 विधानसभा के दौरे पर निकले. ये यात्रा 8 सितंबर तक चलेगी. 22 दिन की इस यात्रा में आने वाले पांच साल के लिए सीएम जनता से आशीर्वाद लेंगे.
जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज कालका मंडी में आयोजित रैली से किया. इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें. रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज से यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई है. मैं मनोहर लाल को पिछले 30 साल से जानता हूं. उन्होंने कहा कि मैं जब भी हरियाणा के लोगों से बात करता हूं तो सब सहज यही कहते है कि दूसरी बार भी मनोहर लाल को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने और भी बातें कहीं.
राजनाथ सिंह के भाषण की मुख्य बातें:
- सरकार बनाने के लिए हरियाणा का शुक्रिया
- मनोहर लाल ने बेहतरीन शानदार सरकार चलाई
- मनोहर लाल ने मुझसे भी अच्छी सरकार चलाई
- ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस में हरियाणा का बेहतरीन प्रदर्शन
- मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार को खत्म किया
- हमारी सरकारों का संकल्प है ईज-ऑफ-लिविंग
- हमारे प्रधानमंत्री ने झाड़ू लगाई, शौचालय बनवाए
- हरियाणा के किसानों की आय देश से पहले दोगुनी होने की उम्मीद
- ऑर्गेनिक फार्मिग से किसानों की आय बढ़ेगी
- राष्ट्रीय स्वाभिमान से हमने समझौता नहीं किया
- जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाई
- चुटकी बजाते ही 35-ए और धारा-370 को खत्म किया
- हम सरकार बनाने के लिए देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं
- हमारा संकल्प है 'प्राण जाए पर वचन न जाए'
- देश में पैदा हुआ हर इंसान भारतीय
- धारा-370 हटाई तो पाकिस्तान का हाजमा खराब हुआ
- दुनियाभर में घूम-घूम कर पाकिस्तान बोल रहा है 'हमें बचा लो'
- पाकिस्तान आतंकवादियों के सहारे भारत को तोड़ने की कोशिश करता है
- हरियाणा की धरती वीरों की धरती है
- हरियाणा के हर गांव से देश की सीमा पर जवान खड़ा है
- वीर माताओं की इस धरती को मैं सलाम करता हूं
इस दौरान सीएम खट्टर ने क्या कुछ कहा जानिए प्रमुख बातें:
- 2014 में हमने जनता के आशीर्वाद से पहली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी
- पहली बार जो हमने पारदर्शी सरकार देने के संकल्प लिए थे, वो हमने पूरा किया
- हमने अपनी सरकार बनने के बाद पिछली सरकारों कब कामकाज का तारिका बदला
- पिछली सरकारों का कोई एम होता था जिसे पूरा करने के लिए वे हर प्रकार के खेल खेलते थे
- पिछली सरकारों एम राजसत्ता को भोगना था, भ्रष्टाचार करना था
- हमारा एम परिवार को सुखी करना है और हमारा परिवार हरियाणा की अढाई करोड़ जनता हैरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हुआ भव्य स्वागत
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भव्य स्वागत
यात्रा के लिए रैली में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने माता काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका. जिसके बाद वो रैली स्थल पहुंचे. जहां पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
आज का शेड्यूल
- जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को सुबह कालका के काली माता मंदिर से शुरू हुई. ये यात्रा मेन बाजार कालका, गांधी चौक, सभा स्थल, धर्मपुर रोड, वाईट हाऊस, बीजेपी कार्यालय पिंजौर, अमरावती एन्कलेव होते हुए पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के चंडी मंदिर में पहुंचेगी.
- इसके बाद,पचंकूला के माजरी चौक, रामगढ़, बरवाला होते साढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के साढ़ौरा बस स्टैंड पर दोपहर बाद करीब 3.50 बजे पहुंचेगी. साढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के बस स्टैंड से यह यात्रा अजीतपुर चौराहा, ढिंढसा चौक, गीतांजलि पैलेस, बिलासपुर, शिव चौक होते हुए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के मेन रोड लेदी में शाम को करीब 5.25 बजे पहुंचेगी.
- इसके बाद यह यात्रा खिजराबाद, त्रिकोणी चौक छछरौली, पंजेटो, बुडिया चौक जगाधरी, ईएसआई अस्पताल यमुनानगर, रामपुरा कालोनी,महेंद्रा पैट्रोल पंप तथा मेन चौक होते हुए शाम 9 बजे आईटीआई यमुनानगर पहुंचकर पहले दिन की यात्रा संपन्न होगी.
प्रमुख शहरों में रोड शो भी करेंगे सीएम मनोहर लाल
मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान छोटी सभाओं के अलावा बड़ी रात्रि सभाएं भी करेंगे. वो प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों में रोड शो भी करेंगे. जिसमें गुरुग्राम का रोड शो तय हो चुका है. जो 28 अगस्त को होगा. जिसके बाद वो फरीदाबाद जाएंगे. जहां वो सभी विधानसभाओं का दौरा करने के बाद गुरुग्राम लौटेंगे और सोहना विधानसभा में कार्यक्रम करने के बाद वो रेवाड़ी चले जाएंगे.
बीजेपी ने 75 से ज्यादा सीटें जीतने का रखा लक्ष्य
बीजेपी ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
जन आशीर्वाद रथ यात्रा का रूट
- 18 अगस्त : पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर
- 19 अगस्त : यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला
- 20 अगस्त : कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल
- 22 अगस्त : करनाल, जींद, पानीपत
- 23 अगस्त : पानीपत, सोनीपत
- 25 अगस्त : सोनीपत, रोहतक, झज्जर
- 27 अगस्त : झज्जर, रेवाड़ी व गुरुग्राम
- 28 अगस्त : फरीदाबाद, पलवल
- 29 अगस्त : पलवल, नूंह व गुरुग्राम
- 31 अगस्त : रेवाड़ी व महेंद्रगढ़
- 1 सितंबर : महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक
- 2 सितंबर : रोहतक, भिवानी, हिसार
- 4 सितंबर : हिसार व जींद
- 5 सितंबर : कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद
- 6 सितंबर : सिरसा
- 8 सितंबर : रोहतक