चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में घर पर बैठ कर मास्क बनाने का तरीका बताया गया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को अपने सोशल मीडियो अकाउंट ट्वीटर से वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि, 'इस वीडियो के माध्यम से आप घर पर बैठकर मास्क कैसे बना सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी.' सीएम ने आगे लिखा कि, 'घर पर मास्क बनाकर हम स्वयं की और समाज की सुरक्षा कर सकते हैं.'
-
इस वीडियो के माध्यम से आप घर पर बैठकर मास्क कैसे बना सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
घर पर मास्क बनाकर हम स्वयं की और समाज की सुरक्षा कर सकते हैं। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/LbOJZALAnz
">इस वीडियो के माध्यम से आप घर पर बैठकर मास्क कैसे बना सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 16, 2020
घर पर मास्क बनाकर हम स्वयं की और समाज की सुरक्षा कर सकते हैं। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/LbOJZALAnzइस वीडियो के माध्यम से आप घर पर बैठकर मास्क कैसे बना सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 16, 2020
घर पर मास्क बनाकर हम स्वयं की और समाज की सुरक्षा कर सकते हैं। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/LbOJZALAnz
वहीं सीएम ने जनता को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए ट्वीटर पर अपनी तस्वीर बदल दी है. उन्होंने अब जो तस्वीर लगाई है. उसमें वो गमछे से मुंह को ढके हुए हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया. पीएम ने अपने संबोधन में देशवासियों को कोरोना से जंग जीतने के लिए घर पर बने मास्क का इस्तेमाल करने की भी अपील की. कोरोना से बचाव के लिए जानकार मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर सरकार पर बरसे सुरजेवाला, बोले-लॉकडाउनसे नहीं टेस्टिंग से बनेगा काम