ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डायमंड लीग में गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई - नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता गोल्ड

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डायमंड लीग में गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई (CM Manohar Lal congratulates Neeraj Chopra) दी है. सीएम ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के बाद लगातार कई प्रतियोगिताएं जीतकर नीरज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है.

सीएम मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
सीएम मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 3:25 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई (CM Manohar Lal congratulates Neeraj Chopra) एवं शुभकामनाएं दी है. नीरज चोपड़ा 88.44 मीटर के थ्रो के साथ डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि से भारत के साथ साथ हरियाणा का नाम विश्व में एक बार फिर रोशन हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लाल नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों में भाला फेंक प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीता. ओलंपिक के बाद लगातार वे कई अंतरराष्ट्रीय खेलों में उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों के ऐसे दमदार प्रदर्शन के फलस्वरुप ही आज हरियाणा की खेल क्षेत्रों में एक अनूठी पहचान बनी है. हरियाणा सरकार निरंतर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतकर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.

नीरज चोपड़ा ने फाउल से शुरुआत की लेकिन अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर भाला फेंककर वह शीर्ष पर पहुंच गए और गोल्ड मेडल (CM Manohar Lal congratulates Neeraj Chopra) जीता. यह उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जो आखिर में उन्हें स्वर्ण पदक दिला गया. उन्होंने अपने अगले चार प्रयास में 88.00 मीटर, 86.11 मीटर, 87.00 मीटर और 83.60 मीटर भाला फेंका.

चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज 86.94 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इसे उन्होंने अपने चौथे प्रयास में हासिल किया. जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. नीरज ने बाद में कहा, आज वाडलेज के साथ प्रतिस्पर्धा बहुत अच्छी रही. उसने भी अच्छे थ्रो किए. मुझे आज 90 मीटर तक भाला फेंकने की उम्मीद थी लेकिन मैं खुश हूं कि मेरे पास अब डायमंड ट्रॉफी है और यह सबसे महत्वपूर्ण है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां मेरे साथ मेरा परिवार भी है.

नीरज ने कहा कि यह पहला अवसर है जब मेरा परिवार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में आया है. वह मेरे साथ इसलिए आए हैं क्योंकि यह मेरी अंतिम प्रतियोगिता है. इसके बाद हम पेरिस में छुट्टियां मनाने चले जाएंगे. नीरज ने कहा, इयुगेन में मैं चोटिल हो गया था और मुझे दो तीन सप्ताह आराम की जरूरत है. इसके बाद मैं रिहैब करूंगा और अगले साल की तैयारियों में जुट जाऊंगा. भारत का यह 24 वर्षीय खिलाड़ी अब ओलंपिक चैंपियन, विश्व चैंपियनशिप का रजत पदक विजेता और डायमंड लीग चैंपियन है. यह सब उपलब्धियां उन्होंने केवल 13 महीनों के अंदर हासिल की हैं. उन्होंने पिछले साल सात अगस्त को टोक्यो में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था.

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई (CM Manohar Lal congratulates Neeraj Chopra) एवं शुभकामनाएं दी है. नीरज चोपड़ा 88.44 मीटर के थ्रो के साथ डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि से भारत के साथ साथ हरियाणा का नाम विश्व में एक बार फिर रोशन हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लाल नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों में भाला फेंक प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीता. ओलंपिक के बाद लगातार वे कई अंतरराष्ट्रीय खेलों में उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों के ऐसे दमदार प्रदर्शन के फलस्वरुप ही आज हरियाणा की खेल क्षेत्रों में एक अनूठी पहचान बनी है. हरियाणा सरकार निरंतर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतकर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.

नीरज चोपड़ा ने फाउल से शुरुआत की लेकिन अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर भाला फेंककर वह शीर्ष पर पहुंच गए और गोल्ड मेडल (CM Manohar Lal congratulates Neeraj Chopra) जीता. यह उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जो आखिर में उन्हें स्वर्ण पदक दिला गया. उन्होंने अपने अगले चार प्रयास में 88.00 मीटर, 86.11 मीटर, 87.00 मीटर और 83.60 मीटर भाला फेंका.

चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज 86.94 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इसे उन्होंने अपने चौथे प्रयास में हासिल किया. जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. नीरज ने बाद में कहा, आज वाडलेज के साथ प्रतिस्पर्धा बहुत अच्छी रही. उसने भी अच्छे थ्रो किए. मुझे आज 90 मीटर तक भाला फेंकने की उम्मीद थी लेकिन मैं खुश हूं कि मेरे पास अब डायमंड ट्रॉफी है और यह सबसे महत्वपूर्ण है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां मेरे साथ मेरा परिवार भी है.

नीरज ने कहा कि यह पहला अवसर है जब मेरा परिवार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में आया है. वह मेरे साथ इसलिए आए हैं क्योंकि यह मेरी अंतिम प्रतियोगिता है. इसके बाद हम पेरिस में छुट्टियां मनाने चले जाएंगे. नीरज ने कहा, इयुगेन में मैं चोटिल हो गया था और मुझे दो तीन सप्ताह आराम की जरूरत है. इसके बाद मैं रिहैब करूंगा और अगले साल की तैयारियों में जुट जाऊंगा. भारत का यह 24 वर्षीय खिलाड़ी अब ओलंपिक चैंपियन, विश्व चैंपियनशिप का रजत पदक विजेता और डायमंड लीग चैंपियन है. यह सब उपलब्धियां उन्होंने केवल 13 महीनों के अंदर हासिल की हैं. उन्होंने पिछले साल सात अगस्त को टोक्यो में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था.

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.