चंडीगढ़: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सिरसा की कंचन ने 35वां रैंक हासिल कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने उन्हें बधाई दी है. मनोहरलाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हरियाणा की बेटी कंचन को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई. आप जिंदगी में हर लक्ष्य को प्राप्त करें. मेरा आशीर्वाद आपके साथ है.
बता दें कि कंचन का परिवार सिरसा शहर के कोर्ट कॉलोनी में रहता है. अपने दूसरे प्रयास में 35वां रैंक हासिल कर कंचन ने आईएएस में अपना स्थान बनाया है. इससे पहले साल 2018 में कंचन ने अपने पहले प्रयास में आईएएस अलाइड सर्विस में स्थान बनाया था और उनका चयन इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस में हुआ था.
बताया जा रहा है कि कंचन ने 2018 में ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली में एक निजी संस्थान से कोचिंग लेकर सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं. कंचन के पिता अनिल सिंगला पेशे से चार्टेड अकाऊंटैंट हैं. जबकि उनकी माता प्रवीण सिंगला गृहिणी हैं. कंचन का छोटा भाई अनुज दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहा है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बुधवार को 169 नए केस सामने आए, 119 स्वस्थ हुए, 2 की मौत
कंचन ने सिरसा के अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मिडल तक की शिक्षा ली. उसके बाद पंचकूला के डीसी मॉडल स्कूल से मैट्रिक की और चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के राजकीय आदर्श स्कूल से सीनियर सेकेंडरी की. इसके बाद नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से लॉ में ग्रेजुएशन की थी. उसके बाद से ही कंचन दिल्ली में एक निजी संस्थान से कोचिंग लेकर सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं.