चंडीगढ़/दिल्ली: चौधरी बीरेंद्र सिंह एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए और कहा कि कांग्रेस में अहम बहुत है. इस पार्टी में व्यक्ति विशेष की राजनीति ज्यादा है और जब तक ये नहीं हटेगी कांग्रेस जीत नहीं सकती.
कांग्रेस आज बैकफुट पर खड़ी
उन्होंने कहा कि जब वो कांग्रेस में थे तब भी वह बहुत सलाह देते थे लेकिन सुनवाई नहीं होती थी. क्योंकि तब विरोध नहीं था. मगर आज कांग्रेस बैकफुट पर है और अगर अभी भी नहीं सुधरेगी तो उसके तीनों विकेट गिर जाएंगे.
संगठन के लिए करता रहूंगा काम
वहीं मोदी कैबिनेट में शामिल ना किए जाने पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह अपना स्टैंड 3 महीने पहले ही क्लियर कर चुके थे कि अगर बेटे को प्रत्याशी के रूप में उतारा जाएगा, तब वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन संगठन के लिए काम करते रहेंगे.
लोकल मुद्दों पर होते हैं विधानसभा चुनाव
आने वाले विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि इसमें राष्ट्रीय मुद्दे नहीं होते हैं, लोकल मुद्दे होते हैं और एक जागरूक मतदाता सोच कर अपना वोट डालता है. उन्होंने कहा कि चुनाव में चेहरा तो एक ही होता है. फिर चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव.
हरियाणा में बढ़ा अपराध का ग्राफ
वहीं हरियाणा में बढ़ते हुए अपराध पर उन्होंने कहा कि सिर्फ महिला सुरक्षा की बात नहीं है हरियाणा का अपराध का ग्राफ अगर देखा जाए तो वैसे भी बढ़ रहा है. हरियाणा में अपराध की सबसे बड़ी वजह यूपी ,दिल्ली और पंजाब की सरहदों से आकर लोगों का बसना है.