ETV Bharat / city

चंडीगढ़: कोरोना संकट के बीच लोगों को याद आ रही सांसद किरण खेर

चंडीगढ़ में सड़कों पर बांटे जा रहे खाने को लेने पहुंचे गरीब लोगों में सांसद किरण खेर को लेकर काफी रोष है. लोगों का कहना है कि सांसद किरण खेर गरीबों की सहायता के लिए सामने नहीं आ रही हैं.

Chandigarh poor people angry with Mp Kirron Kher
लॉकडाउन चंडीगढ़
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 6:36 PM IST

चंडीगढ़: शहर के लोगों ने सांसद किरण खेर को लेकर कहा कि जनता ने उन्हें दो बार सांसद बनाया लेकिन आज मुश्किल घड़ी में वे अपने घर में बैठी हैं. लोगों ने कहा कि सांसद किरण खेर गरीबों की सहायता के लिए सामने नहीं आ रही हैं जिस वजह से ज्यादातर लोग उनसे नाराज हैं.

लोगों में नाराजगी

चंडीगढ़ में सड़कों पर बांटे जा रहे खाने को लेने पहुंचे गरीब लोगों में सांसद किरण खेर को लेकर काफी रोष है. इन लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस फैला हुआ है और पिछले करीब 20 दिन से ज्यादा से लॉकडाउन है.

ऐसे में सांसद किरण खेर अपने घर में छुप कर बैठी हैं. सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों की सहायता कर रही हैं. उन्हें खाना पहुंचा रही हैं. लेकिन सांसद किरण खेर ने गरीबों के बारे में बात करना भी जरूरी नहीं समझा. इसलिए लोगों में उनके प्रति काफी गुस्सा है.

'इस मुश्किल घड़ी में गरीबों के साथ नहीं आई सांसद'

लोगों का कहना है कि उन्होंने एक बार भी गरीबों को लेकर कोई बयान नहीं दिया. किसी योजना के बारे में कोई घोषणा नहीं की. यहां के लोगों ने उन्हें दो बार सांसद बनाया है. लेकिन जब चंडीगढ़ मुश्किल दौर से गुजर रहा है तो वो लोगों को भूल कर बैठ गई हैं.

लोगों ने कहा कि हम गरीब लोग हैं और हमें सरकार का ही सहारा है. अगर सरकार ही हमारे बारे में नहीं सोचेगी तो कौन सोचेगा. हमें उम्मीद थी कि इस मुश्किल घड़ी में सांसद किरण खेर हमारे साथ जरूर देगीं. लेकिन अभी तक सामाजिक संस्थाएं ही हमारी सहायता कर रही हैं. जबकि सांसद किरण खेर की ओर से कोई सहायता नहीं पहुंची. इसलिए हमें इस बात को लेकर काफी नाराजगी है.

कुछ बोले नहीं कई दिक्कत

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से उन्हें कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. उन्हें दो टाइम खाना भी दिया जा रहा है. इसलिए उन्हें न तो प्रशासन से कोई शिकायत है और ना ही सांसद किरण खेर से.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर किरण खेर के कई पोस्टर भी वायरल हो रहे थे जिस पर लिखा था कि हमारी सांसद लापता है. क्योंकि जब से चंडीगढ़ में कोरोना फैला है और लॉकडाउन शुरू हुआ है. तब से सांसद किरण खेर किसी भी जगह गरीबों की सहायता करते हो नहीं दिख रही हैं ना ही उनकी तरफ से गरीबों के लिए कोई घोषणा या कोई योजना शुरू की गई है.

हालांकि चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर और उनके सलाहकार मनोज परीदा लगातार गरीबों की सहायता के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रहे हैं. ताकि गरीबों को किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें- सरकार और आढ़तियों की खींचतान में कहीं पिस ना जाए किसान!

चंडीगढ़: शहर के लोगों ने सांसद किरण खेर को लेकर कहा कि जनता ने उन्हें दो बार सांसद बनाया लेकिन आज मुश्किल घड़ी में वे अपने घर में बैठी हैं. लोगों ने कहा कि सांसद किरण खेर गरीबों की सहायता के लिए सामने नहीं आ रही हैं जिस वजह से ज्यादातर लोग उनसे नाराज हैं.

लोगों में नाराजगी

चंडीगढ़ में सड़कों पर बांटे जा रहे खाने को लेने पहुंचे गरीब लोगों में सांसद किरण खेर को लेकर काफी रोष है. इन लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस फैला हुआ है और पिछले करीब 20 दिन से ज्यादा से लॉकडाउन है.

ऐसे में सांसद किरण खेर अपने घर में छुप कर बैठी हैं. सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों की सहायता कर रही हैं. उन्हें खाना पहुंचा रही हैं. लेकिन सांसद किरण खेर ने गरीबों के बारे में बात करना भी जरूरी नहीं समझा. इसलिए लोगों में उनके प्रति काफी गुस्सा है.

'इस मुश्किल घड़ी में गरीबों के साथ नहीं आई सांसद'

लोगों का कहना है कि उन्होंने एक बार भी गरीबों को लेकर कोई बयान नहीं दिया. किसी योजना के बारे में कोई घोषणा नहीं की. यहां के लोगों ने उन्हें दो बार सांसद बनाया है. लेकिन जब चंडीगढ़ मुश्किल दौर से गुजर रहा है तो वो लोगों को भूल कर बैठ गई हैं.

लोगों ने कहा कि हम गरीब लोग हैं और हमें सरकार का ही सहारा है. अगर सरकार ही हमारे बारे में नहीं सोचेगी तो कौन सोचेगा. हमें उम्मीद थी कि इस मुश्किल घड़ी में सांसद किरण खेर हमारे साथ जरूर देगीं. लेकिन अभी तक सामाजिक संस्थाएं ही हमारी सहायता कर रही हैं. जबकि सांसद किरण खेर की ओर से कोई सहायता नहीं पहुंची. इसलिए हमें इस बात को लेकर काफी नाराजगी है.

कुछ बोले नहीं कई दिक्कत

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से उन्हें कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. उन्हें दो टाइम खाना भी दिया जा रहा है. इसलिए उन्हें न तो प्रशासन से कोई शिकायत है और ना ही सांसद किरण खेर से.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर किरण खेर के कई पोस्टर भी वायरल हो रहे थे जिस पर लिखा था कि हमारी सांसद लापता है. क्योंकि जब से चंडीगढ़ में कोरोना फैला है और लॉकडाउन शुरू हुआ है. तब से सांसद किरण खेर किसी भी जगह गरीबों की सहायता करते हो नहीं दिख रही हैं ना ही उनकी तरफ से गरीबों के लिए कोई घोषणा या कोई योजना शुरू की गई है.

हालांकि चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर और उनके सलाहकार मनोज परीदा लगातार गरीबों की सहायता के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रहे हैं. ताकि गरीबों को किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें- सरकार और आढ़तियों की खींचतान में कहीं पिस ना जाए किसान!

Last Updated : Apr 19, 2020, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.