चंडीगढ़: क्राइम ब्रांच ने शहर में वर्दी पहनकर घूम रहे नकली सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे. आरोपियों की पहचान तेजिंदर सिंह (24) और कंचन (25) के रूप में हुई है. तेजिंदर सिह अंबाला में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है. जबकि कंचन डेराबस्सी की रहने वाली है.
पुलिस दोनो आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करेगी. अदालत से पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ करेगी की इस मामले में उनके साथ और कौन- कौन है. जिला अपराध प्रकोष्ठ के DSP दविंदर शर्मा बताया की उनकी टीम गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 49 में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
इस दौरान कोरोला गाड़ी में वर्दी पहनकर सब इंस्पेक्टर तेजिंदर और सिपाही कंचन पर पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने उनसे आई कार्ड मांगा तो आरोपी रौब मारने लगे की उनकी सेक्टर 9 स्थित पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग है. सख्ती से पूछताछ करने के बाद पता चला की आरोपी नकली पुलिस वाले हैं. पूछताछ में सामने आया की आरोपी लोगों को पुलिस में नौकरी लगवाने के मामले ठगी करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि अभी तक वह कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP