चंडीगढ़: पीजीआई ने मंगलवार को कोरोना टेस्टिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पीजीआई के अधिकारी के अनुसार पीजीआई प्रशासन ने कोरोना टेस्ट को लेकर महीने के साढ़े आठ करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार कोरोना टेस्टिंग के लिए संस्थान प्रबंधन खुद महीने की पचास हजार किट्स की खरीदारी करेगा.
कोरोना टेस्टिंग को लेकर पड़ी थी फटकार
उल्लेखनीय है कि बीते महीने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीजीआई को आसपास के राज्यों की कोविड टेस्टिंग को ध्यान में रखते हुए किट्स एवं अन्य उत्पादों को खुद के बजट से खरीदने के निर्देश जारी किए थे. मंत्रालय ने पीजीआई को राज्यों की कोविड टेस्टिंग समय पर ना किए जाने पर फटकार लगाते हुए कहा था कि चंडीगढ़ के साथ पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कोरोना सैंपल के टेस्टिंग की भी पीजीआई पर ही जिम्मेदारी है.
कई राज्यों के मरीजों के टेस्ट होते हैं पीजीआई में
बता दें कि, चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के 21,563 टेस्ट किए जा चुके हैं. पीजीआई अब तक 52,000 से अधिक कोरोना टेस्ट कर चुका है, आधे से ज्यादा टेस्ट पंजाब से आए सैंपलों के किए गए हैं, जबकि बाकी के टेस्ट हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड आदि से जुड़े हैं. चंडीगढ़ में कोरोना के लिए आरटी-पीसीआर के अलावा जीन एक्सपर्ट और एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एसवाईएल मामले पर दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से पूछे कई सवाल
बताया जाता है कि एक तरफ पीजीआई जहां कोरोना के लिए आरटी-पीसीआर और जीन एक्सपर्ट टेस्टिंग को एक दिन में एक हजार से बढ़ाकर दो हजार करने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के लिए किए जाने वाले जीन एक्सपर्ट टेस्ट के कार्टेज की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है. पहले जहां कोरोना जांच के लिए आरटी-पीसीआर के साथ जीन एक्सपर्ट टेस्ट भी तेजी से किए जा रहे थे.
तीन तरह के टेस्ट हो रहे हैं चंडीगढ़ में
वहीं अब कार्टेज की कमी को देखते हुए सिर्फ उन मरीजों के जीन एक्सपर्ट से कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं जिनकी आपात स्थिति में सर्जरी करनी जरूरी होती है और टेस्ट के परिणाम एक से दो घंटे में जानना जरूरी होता है. अभी तक चंडीगढ़ में 3 किस्म के टेस्ट हो रहे थे जिनमें आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए समय 6 घंटे कीमत 1200 रुपये, जीन एक्सपर्ट टेस्ट के लिए समय 1 घंटा कीमत 2300 रुपये और एंटीजन टेस्ट वायरस के लिए समय 20 मिनट 500 रुपये है.
ये भी पढ़ें- भीम अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी को कई वर्षों से है नौकरी का इंतजार