चंडीगढ़: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर से छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है. शो अब फैंस के लिए एंटरटेनमेंट की गारंटी बन गया है. इसलिए काफी समय से सोशल मीडिया पर फैंस इस शो के नए सीजन की मांग कर रहे थे. उनका इंतजार अब खत्म हो रहा है. जल्द ही द कपिल शर्मा शो फैंस का भरपूर मनोरंजन करता नजर आएगा. अब एक-एक कर शो से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं और प्रोमो वीडियोज भी जारी किए जा रहे हैं.
अब ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के पहले सीजन के गेस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होंगे. खास बात ये है कि इससे पहले अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो में जा चुके हैं. जहां कपिल शर्मा और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दोनों ने दर्शकों ने खूब हंसाया था.
-
Hahahaha 🙈 love you paji 🤗❤️ https://t.co/j6KayYEvyP
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hahahaha 🙈 love you paji 🤗❤️ https://t.co/j6KayYEvyP
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 4, 2021Hahahaha 🙈 love you paji 🤗❤️ https://t.co/j6KayYEvyP
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 4, 2021
बताया जा रहा है कि 'द कपिल शर्मा शो' का लॉन्च ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ होगा. 'बिग बॉस तक' नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इसकी जानकारी दी है. बताया है कि अक्षय कुमार 'द कपिल शर्मा शो' के पहले मेहमान होंगे. वह कपिल के शो में अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- विनेश की हार से फोगाट परिवार निराश, महाबीर बोले- मैं ट्रेनिंग देता तो गोल्ड आता