चंड़ीगढ़: हरियाणा में मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक (BJP Legislature Party Meeting) में आदमपुर उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई. बैठक मेंं कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, संदीप सिंह सहित पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह का फरीदाबाद दौरा: पुलिस अलर्ट, सुरक्षा में तैनात रहेंगे तीन हजार पुलिसकर्मी
आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by election) समेत कई अहम पहलुओं को लेकर इस मीटिंग में चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज की इस बैठक में खासतौर पर आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी इन दोनों चुनावों के लिए लगी हुई है. लेकिन आने वाले दिनों में आदमपुर और पंचायत चुनाव के लिए विधायकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी.
वहीं पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाने के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ रही है, वहां भी विधायकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी 8 साल में सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाएगी. कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जनता की सेवा में जो पोर्टल शुरू किए हैं, जैसे ग्राम पोर्टल, नगर पोर्टल इनके बारे भी बैठक में चर्चा हुई है.
उन्होंने कहा कि वे ज्यादातर पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ रहे हैं. पंचायत चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ते हैं, तो उसमें कोई गठबंधन की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां पर सिंबल पर चुनाव लड़ते हैं तो जेजेपी के साथ बातचीत करेंगे.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के महामंत्री मोहन लाल बड़ोली ने कहा कि आदमपुर चुनाव को लेकर विधायकों और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गयी है. अगर सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर कोई गतिरोध होता है तो उस पर जेजेपी के साथ मिलकर बातचीत की जाएगी.
हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने पूरी जोर आजमाइश शुरू कर दी है. बीजेपी भी आदमपुर सीट को लेकर कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी ने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा के मुख्य सचिव ने 7 देशों के राजदूतों के साथ की अहम बैठक, सीएम खट्टर भी रहे मौजूद
सत्ताधारी बीजेपी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई भजनलाल परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आदमपुर उप चुनाव को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाए हुए हैं. इस सबके बीच बीजेपी की गठबंधन सहयोगी पार्टी जेजेपी प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पोस्टरों से उनके नेताओं के चेहरे ना होने से नाराज दिखाई दे रही थी. जिसके बाद जेजेपी की दिल्ली में बैठकों का दौर जारी रहा.
आदमपुर उपचुनाव की तारीख- कुलदीप ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. तीन अगस्त को कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और 4 अगस्त को दिल्ली में वो बीजेपी में शामिल हो गये थे. आदमपुर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 6 नवंबर को मतगणना होगी. 14 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख थी.