चंडीगढ़: ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Ellenabad ByPoll) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस सीट पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन (BJP-JJP Alliance) मिलकर चुनाव लड़ेगा. इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ में बीजेपी चुनाव समिति (BJP Election Committee) की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ (OP Dhankar) की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के साथ चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे.
बीजेपी की बैठक में मौजूद सदस्य
1. मुख्यमंत्री मनोहर लाल
2. ओम प्रकाश धनखड़
3. रामबिलास शर्मा
4. रतन लाल कटारिया
5. कंवरपाल गुर्जर
6. सुमित्रा चौहान
7. एडवोकेट वेद पाल चौहान
8. कैप्टन अभिमन्यु
11. चौधरी वरिंदर सिंह
12. सुनीता दुग्गल
13. कर्णदेव कंबोज
14. रणबीर गंगवा
15. सुभाष बराला
16. रविंदर राजू
खास बात ये है कि बैठक में सांसद राव इंद्रजीत (Rao Inderjeet) और सुधा यादव (Sudha Yadav) नहीं पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक ऐलानाबाद सीट पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की तरफ से आदित्य चौटाला (Aditya Chautala) को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है.
ऐलनाबाद विधानसभा सीट खाली क्यों हुई?
सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट (Ellenabad Assembly Seat) इनेलो (INLD) के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दिया था. अभय सिंह चौटाला मौजूदा हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक थे. अभय चौटाला ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) को हराया था. अभय चौटाला को उस वक्त 57055 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें-भाजपा का उम्मीदवार लड़ सकता है ऐलनाबाद उपचुनाव, BJP प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दिए संकेत