रोहतक: गृह मंत्री अनिल विज के कर्मचारियों पर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अनिल विज जुबानी ताकत नहीं बल्कि कलम की ताकत दिखाएं.
हुड्डा का कहना है कि राजनीति में शून्य सोच रखने वाले व्यक्ति के बारे में टिप्पणी नहीं करता. बता दें, अनिल विज ने गृह मंत्रालय संभालते ही कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया था कि या तो वो काम करें या फिर छुट्टी लेकर घर चले जाएं.
बीजेपी बताए मंत्रिमंडल विस्तार में इतना समया क्यों लगा- हुड्डा
18 दिन बाद बने मंत्रिमंडल पर भी प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता को बीजेपी कारण बताएं. आखिर 53 साल के इतिहास में पहली बार सरकार बनने के इतने दिनों बाद मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों हुआ. हुड्डा ने कहा कि 53 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सरकार बनने के इतने दिनों बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है.
गठबंधन पर कटाक्ष
उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके परिवार के इतिहास के बारे में सब लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि सबको पता है बीजेपी ने कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा जोड़कर सरकार बनाई है और मेरी शुभकामनाएं सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी और लोगों की हित की बात करेगी.
बीजेपी के अच्छे काम की सराहना करूंगा- हुड्डा
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अच्छा काम करेगी और वादे पूरा करेगी तो मैं उसकी सराहना भी करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी वादाखिलाफी करेगी तो उसकी निंदा भी करूंगा, जहां सवाल होगा हरियाणा के लोगों का वहां डट कर लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- पिछली सरकारों ने दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव किया, बीजेपी ने दी पहचान- ओपी यादव