चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार सिर्फ थोथी घोषणाएं करने में विश्वास रखती है. हर बजट में सरकार यह सोचकर घोषणा करती है कि उसको पूरा नहीं करना है. वो चाहे हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा हो या फिर अन्य घोषणाएं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबोने के सिवाय कोई कार्य नहीं किया. इस सरकार की कारगुजारियों के चलते आज प्रदेश लगभग तीन लाख करोड़ के कर्ज तले दब गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि रूटीन के कामों और कर्ज उतारने के लिए भी सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है. बावजूद इसके सरकार ने बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हैं. इनको पूरा करने के लिए ना सरकार के पास पैसा है और ना ही कोई नीयत है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पुलिस ने पकड़े 5 लाख से ज्यादा के नकली नोट, एक आरोपी गिरफ्तार
हुड्डा ने कहा कि इस सरकार ने वास्तविकता से ध्यान भटकाने के लिए इन्फ्लेटेड बजट पेश किया है. ताकि लोगों को सुनने में अच्छा लगे. लेकिन लोग इसकी हकीकत को समझ चुके हैं. सरकार द्वारा हर बार घोषणा से विपरीत बाद में अलग-अलग कामों के लिए बजट आवंटन को घटाकर ऊंट के मुंह में जीरे के समान कर दिया जाता है. हुड्डा ने निवेश का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार ने बजट में एक लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है जबकि पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि पूरे साल में प्रदेश में महज 1600 करोड़ रुपये का ही निवेश हुआ है. ऐसे में एक लाख करोड़ निवेश के लक्ष्य को प्राप्त करने में 50 वर्ष से भी ज्यादा का समय लगेगा.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि इस बजट से किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी, बेरोजगार समेत हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है. सर्वाधिक बेरोजगारी, रिकॉर्ड महंगाई, आर्थिक मंदी, अर्थव्यवस्था की जर्जर हालत जैसी चुनौतियों से निपटने में यह बजट फेल साबित होगा.