चंडीगढ़: प्रदेश के नव निर्वाचित उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के द्वारा लगाए आरोप को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पहले दुष्यंत चौटाला ये पता करें कि उन के पिता अजय सिंह चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर कब और किस के कहने पर केस दर्ज किया गया था, उस के बाद इस तरह की बात करें.
जब केस हुआ उस समय मैं नहीं था मुख्यमंत्री- हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने उनके दादा ओम प्रकाश चौटाला और पिता अजय सिंह चौटाला को जेल भेजने के आरोप लगाए थे. हुड्डा ने कहा कि जिस वक्त उनके दादा ओमप्रकाश चौटाला और पिता अजय सिंह चौटाला पर मामला दर्ज हुआ था. वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नहीं थे. बल्कि दुष्यंत चौटाला के दादा ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे.
मामला आईएएस अधिकारी संजीव कुमार की शिकायत पर दर्ज हुआ था- हुड्डा
उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला एक आईएएस अधिकारी संजीव कुमार की शिकायत पर दर्ज हुआ था. जो टीचर भर्ती में घपले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे. साथ ही उन्होंने कोर्ट में मामले से बाहर सुनवाई से बाहर करने की मांग भी की थी. मामले की पूरी सुनवाई हरियाणा से बाहर हुई थी. ऐसे में उनका किसी भी तरह से इस मामले में संलिप्तता नहीं हो सकती है.
गठबंधन जनता के मैंडेट का अपमान- हुड्डा
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भेपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस गठबंधन ने जनता के मैंडेट का अपमान किया है. जेजेपी ने जिन लोगों के खिलाफ वोट मांगे थे. अब वो उन्हीं के साथ जा रहे हैं. जिसे जनता पूरी तरह से समझती है.
कांग्रेस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी- हुड्डा
वहीं हुड्डा ने कहा है कि जेजेपी और बीजेपी ने अपने घोषणा पत्रों में जो वादे किए हैं. वे उन्हें पूरा करें वरना कांग्रेस एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए इन सभी मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगी.
देवीलाल पहले कांग्रेस में थे- हुड्डा
अजय सिंह के कभी भी कांग्रेस का साथ न देने और कांग्रेस के खिलाफ राजनीति करने के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें ये याद होना चाहिए कि उन के दादा और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल भी पहले कांग्रेस में हुआ करते थे.
किसानों की धान की खरीद हो- हुड्डा
हरियाणा में धान की खरीद को लेकर किसानों के विरोध पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों का अनाज का एक-एक दाना खरीदें और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें वरना किसानों के आर्थिक हालात बदलने वाले नहीं है.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत ने फिर उठाया 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा, 'प्राथमिकता से लड़ेंगे युवाओं के हक की लड़ाई'