ETV Bharat / city

बहरोड़ पपला फरारी प्रकरण: SOG ने 7 अन्य आरोपियों पर किया 50 -50 हजार का इनाम घोषित - विक्रम उर्फ पपला न्यूज

विक्रम उर्फ पपला फरारी मामले में रविवार को राजस्थान पुलिस के 7 आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. जिन्होंने बहरोड़ थाने से फरार होने में पपला का सहयोग किया था.

बहरोड़ पपला फरारी प्रकरण
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 11:21 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ थाना कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से विभिन्न हथकंडे आजमाए जा रहे है. इस कड़ी में रविवार को राजस्थान पुलिस की ओर से पपला फरारी में 7 आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

विक्रम उर्फ पपला फरारी मामले में आज राजस्थान पुलिस के 7 आरोपियों पर 50 - 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, जिन्होंने बहरोड़ थाने से फरार होने पर पपला का सहयोग किया था. बता दें कि विक्रम उर्फ पपला पर DGP ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. जिनमें बबलू उर्फ बलवान निवाशी खेरोली महेंद्रगढ़, चंद्रपाल उर्फ चंदू निवाशी रेवाड़ी, राहुल गुर्जर निवाशी रीवाड़ी हरियाणा, प्रशांत यादव लादुवाश रिवाड़ी, अशोक गुर्जर गुजरवाश कोटकासिम अलवर, राजवीर गुर्जर खेरोली व भूप सिंह गुर्जर बुहाना झुंझुन शामिल है.

आरोपियों पर 50 -50 हजार का इनाम घोषित

पढ़ें: .... तो कहां गया बहरोड़ थाने से फरार पपला, 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बता दें कि अब तक 12 लोगो को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व में भी 6 बदमाशों पर एडीजी अनिल पालीवाल ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था. जिनमें आकाश यादव, धर्मवीर, अशोक, दीक्षान्त, दिनेश और सोमदत्त शामिल थे. एसओजी ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ लिया है जिन्होंने पपला को फरार करने में बहरोड़ थाने पर फायरिंग की थी. साथ ही बहरोड़ के जखराना सरपंच विनोद स्वामी व कैलाश गुर्जर झुंझुनूं को सबसे पहले गिरफ्तार किया था.

इसके बाद अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हुई थी. वारदात के समय विनोद स्वामी व कैलाश गुर्जर बहरोड़ थाने में पपला को छुड़ाने की कोशिश कर पुलिस वालों से साठगांठ कर रहे थे. लेकिन जब बात नहीं बनी तो विक्रम उर्फ पपला के साथियों ने 6 सितंबर की सुबह बहरोड़ पुलिस थाने पर एके-47 से हमला कर हवालात का ताला तोड़कर छुड़ा ले गए थे. पपला को पकड़ने में चार राज्यो की पुलिस पिछले 9 दिन से पीछा कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. रविवार को बहरोड़ थाने पर DGP भूपेंद्र यादव ने नए स्टाफ से मिलकर उनका हौसला बढ़ाने के लिए बहरोड़ थाने आए और आने वाले समय मे पुलिस विभाग को ओर मजबूत करने की बात कही.

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ थाना कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से विभिन्न हथकंडे आजमाए जा रहे है. इस कड़ी में रविवार को राजस्थान पुलिस की ओर से पपला फरारी में 7 आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

विक्रम उर्फ पपला फरारी मामले में आज राजस्थान पुलिस के 7 आरोपियों पर 50 - 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, जिन्होंने बहरोड़ थाने से फरार होने पर पपला का सहयोग किया था. बता दें कि विक्रम उर्फ पपला पर DGP ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. जिनमें बबलू उर्फ बलवान निवाशी खेरोली महेंद्रगढ़, चंद्रपाल उर्फ चंदू निवाशी रेवाड़ी, राहुल गुर्जर निवाशी रीवाड़ी हरियाणा, प्रशांत यादव लादुवाश रिवाड़ी, अशोक गुर्जर गुजरवाश कोटकासिम अलवर, राजवीर गुर्जर खेरोली व भूप सिंह गुर्जर बुहाना झुंझुन शामिल है.

आरोपियों पर 50 -50 हजार का इनाम घोषित

पढ़ें: .... तो कहां गया बहरोड़ थाने से फरार पपला, 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बता दें कि अब तक 12 लोगो को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व में भी 6 बदमाशों पर एडीजी अनिल पालीवाल ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था. जिनमें आकाश यादव, धर्मवीर, अशोक, दीक्षान्त, दिनेश और सोमदत्त शामिल थे. एसओजी ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ लिया है जिन्होंने पपला को फरार करने में बहरोड़ थाने पर फायरिंग की थी. साथ ही बहरोड़ के जखराना सरपंच विनोद स्वामी व कैलाश गुर्जर झुंझुनूं को सबसे पहले गिरफ्तार किया था.

इसके बाद अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हुई थी. वारदात के समय विनोद स्वामी व कैलाश गुर्जर बहरोड़ थाने में पपला को छुड़ाने की कोशिश कर पुलिस वालों से साठगांठ कर रहे थे. लेकिन जब बात नहीं बनी तो विक्रम उर्फ पपला के साथियों ने 6 सितंबर की सुबह बहरोड़ पुलिस थाने पर एके-47 से हमला कर हवालात का ताला तोड़कर छुड़ा ले गए थे. पपला को पकड़ने में चार राज्यो की पुलिस पिछले 9 दिन से पीछा कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. रविवार को बहरोड़ थाने पर DGP भूपेंद्र यादव ने नए स्टाफ से मिलकर उनका हौसला बढ़ाने के लिए बहरोड़ थाने आए और आने वाले समय मे पुलिस विभाग को ओर मजबूत करने की बात कही.

Intro:Body:बहरोड - एंकर- विक्रम उर्फ पपला फरारी मामले में आज राजस्थान पुलिस के 7 आरोपियों पर 50 - 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । जिन्होंने ने बहरोड थाने से फरार होने पर पपला का सहयोग किया था । आपको बता दे कि विक्रम उर्फ पपला पर DGP ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है । जिनमे बबलू उर्फ बलवान निवाशी खेरोली महेंद्रगढ़ , चंद्रपाल उर्फ चंदू निवाशी रेवाड़ी , राहुल गुर्जर निवाशी रीवाड़ी हरियाणा , प्रशांत यादव लादुवाश रिवाड़ी , अशोक गुर्जर गुजरवाश कोटकासिम अलवर , राजवीर गुर्जर खेरोली व भूप सिंह गुर्जर बुहाना झुंझुन शामिल है । आपको बता दे कि अब तक 12 लोगो को sog ने गिरफ्तार कर लिया है । पूर्व में भी 6 बदमाशो पर एडीजी अनिल पालीवाल ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था । जिनमे आकाश यादव, धर्मवीर, अशोक, दीक्षान्त, दिनेश ओर सोमदत्त पर किया ईनाम घोषित किया था । sog ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ लिया है जिन्होंने पपला को फरार करने में बहरोड थाने पर फायरिंग की थी । साथ ही बहरोड के जखराना सरपंच विनोद स्वामी व कैलाश गुर्जर झुंझुनूं को सबसे पहले गिरफ्तार किया था । इसके बाद अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी हुई थी । वारदात के समय विनोद स्वामी व कैलाश गुर्जर बहरोड थाने में पपला को छुड़ाने की कोसिस कर पुलिस वालों से साठगांठ कर रहे थे । लेकिन जब बात नही बनी तो विक्रम उर्फ पपला के साथियों ने 6 सितंबर की सुबह बहरोड पुलिस थाने पर ak 47 से हमला कर हवालात का ताला तोड़कर छुड़ा ले गए थे । पपला को पकड़ने में चार राज्यो की पुलिस पिछले 9 दिन से पीछा कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नही चल पाया है । आज बहरोड थाने पर DGP भूपेंद्र यादव ने नए स्टाफ से मिलकर उनका हौसला बढ़ाकर उनके साथ दोपहर का खाना भी खाया और आने वाले समय मे पुलिस को और मजबूत करने की बात भी कही । पीटीसी - हंसराज बहरोडConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.