चंडीगढ़: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो मरीज स्वस्थ हो चुकें हैं वो प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं ताकि कोविड-19 के बाकी मरीजों का शीघ्र उपचार करने में आसानी हो सके.
विज ने कहा कि ऐसे व्यक्ति ही प्लाज्मा दान कर सकते हैं, जो कोरोना की बीमारी से ठीक होने के बाद 14 दिनों तक स्वस्थ रहे हों और प्लाज्मा डोनेट करते समय भी पूर्णत: स्वस्थ हों. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा बैंकों में जो प्लाज्मा एकत्र किया जा रहा है, उसे अभी केवल सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध करवाया जाएगा. भविष्य में प्लाज्मा का संग्रह अधिक होने पर ही अन्य प्राईवेट अस्पतालों में देने संबंधी विचार किया जा सकता है.
कोविड अस्पतालों के निरीक्षण के दिए आदेश
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी कोविड अस्पतालों के निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं. इन अस्पतालों में मरीजों को उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाइयां, खाना तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में ऐसा कोई मरीज सामने नहीं आया, जो कोरोना ठीक होने के बाद फिर से कोरोना से ग्रसित हुआ हो. प्रदेश में अभी तक करीब 26 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इसके लिए एक व्यक्ति द्वारा डोनेट किए गए प्लाज्मा से दो मरीजों का उपचार किया जा सकता है.
राफेल को लेकर जताई खुशी
मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में राफेल के आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये अम्बाला वासियों के लिए एक बहुत ही गर्व और खुशी की बात है कि अंबाला छावनी में राफेल प्लेन आएगा. इतने ताकतवर हवाई जहाज का हम अम्बाला वासी स्वागत करते हैं. बता दें कि, दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान राफेल 29 जुलाई को भारत पहुंच जाएगा. 5 राफेल लड़ाकू विमानों ने फ्रांस के एयरबेस से भारत के लिए उड़ान भर दी है. भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट 7000 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- अंबाला में कोरोना से 12वीं मौत, 80 नए संक्रमित मरीज मिले