चंडीगढ़: अनिल विज ने नगर निगम और नगर पालिका परिषद में नियुक्त अधिकारियों को प्रतिदिन सुबह जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को निपटाने के अलावा बायोमैट्रिक सिस्टम दफ्तर से बाहर जाने से पहले मेंटेन करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
विज ने बुधवार को साफतौर पर कहा कि जिस तरह से पुलिस सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक समस्याएं सुनेगी. उसी तरह प्रदेश के सभी निकायों में भी यह काम किया जाएगा. नगर निगम पालिका और परिषदों में व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि सुबह एक बार दफ्तर में आने के बाद कर्मचारी या अधिकारी को अपनी मूवमेंट भरनी होगी ताकि आने के बाद में अधिकारी व कर्मचारी कहां जा रहे हैं ये यह स्पष्ट हो सके.
ये भी पढ़िए: पानीपत: 12वीं क्लास के छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, ये थी वजह!
रेंडम सैंपल जाएंगे निजी लैब में
उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसा सामने आता है कि साइट देखने के बहाने कर्मचारी व अधिकारी अपने पर्सनल कामों में मशगूल हो जाते हैं. वहीं इसके अलावा हर शहर में चलने वाले सभी निर्माण कार्यों में से 10 फीसदी के दो-दो रेंडम सैंपल निजी लैब से जांच के लिए आदेश जारी किए जाएंगे. बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने और अस्थाई स्टाफ का रिकॉर्ड भी आधार के साथ में अपडेट रखने के लिए भी विभागों को कहा गया है.
निगम और परिषद का ब्यौरा होगा डिजिटल
अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में सभी निगमों और नगर पालिका परिषदों के अफसरों को अब निर्देश दे दिए हैं कि वे संपत्ति का डिजिटल ब्यौरा तैयार करें ताकि हर प्रॉपर्टी से संबंधित सारा ब्यौरा एक क्लिक से देखा जा सके. उसमें यह भी साफ तौर पर सामने आए कि संपत्ति किसकी है, कितना अब तक टैक्स बकाया है.
ये भी पढ़िए: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन बिल पर जताई खुशी, 11 साल से रह रहे हैं फरीदाबाद में
वातानुकूलित होंगे अस्पताल, होगी इनकी कायाकल्प
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग की ओर भी ध्यान देते हुए कहा कि अब प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में जिला स्तर से लेकर निचले स्तर सीएचसी-पीएचसी सभी अस्पतालों की मरम्मत आदि कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जबकि सीएचसी और इसके ऊपर के सभी अस्पतालों को पूरी तरह से एयर कंडीशन किए जा रहा है. सभी जिलों में डायलिसिस सेंटर खोलने, अस्पतालों में एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड लगाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.