अंबाला: हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इन दिनों नवजोत सिंह सिद्धू पर काफी हावी नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाकिस्तान की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता दिया गया था. इस न्योते को स्वीकारते हुए नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए थे. वहां उन्होंने अपना भाषण भी दिया था.
'नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान का किया गुणगान'
इनके भाषण पर निशाना साधते हुए हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि "करतारपुर जाकर नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरु नानक जी का कम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का गुणगान ज्यादा किया है. भारत को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नही छौड़ी, बयान के लिए देश और सिख समाज से माफी मांगे सिद्धू."
कांग्रेस की वजह से पाकिस्तान में करतारपुर
अनिल विज ने करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है, लेकिन करतारपुर पाकिस्तान के अधीन है, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. विज ने कहा कि जब बाउंड्री कमीशन बना था, उस वक्त गलती हुई थी. उस बाउंड्री कमीशन में चार सदस्य कांग्रेस के थे, उन सदस्यों को ये सोचना चाहिए कि ये महत्वपूर्ण स्थान भारत के लिए और हमारे सिख भाईयों के लिए कितना अहम था.
-
करतारपुर जाकर नवजोत सिंह सिद्धू @sherryontopp ने गुरु नानक जी का कम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान @MinesterKhan का गुणगान ज्यादा किया है । भारत को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नही छौड़ी । बयान के लिए देश व सिख समाज से माफी मांगे सिद्धू।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">करतारपुर जाकर नवजोत सिंह सिद्धू @sherryontopp ने गुरु नानक जी का कम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान @MinesterKhan का गुणगान ज्यादा किया है । भारत को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नही छौड़ी । बयान के लिए देश व सिख समाज से माफी मांगे सिद्धू।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 11, 2019करतारपुर जाकर नवजोत सिंह सिद्धू @sherryontopp ने गुरु नानक जी का कम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान @MinesterKhan का गुणगान ज्यादा किया है । भारत को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नही छौड़ी । बयान के लिए देश व सिख समाज से माफी मांगे सिद्धू।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 11, 2019
ये भी पढ़ें:-पानीपत में 2जी-एथेनॉल प्लांट को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी, पराली की समस्या का होगा निपटारा !
पाकिस्तान के अपने मंसूबे
ये चार किलोमीटर की जगह उनको भारत में लेनी चाहिए थी. साथ ही पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि पाकिस्तान ने ये कॉरिडोर कोई श्रद्धाभाव से नहीं खोला, उसके अपने मंसूबे हैं जिसके बारे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कई बार इशारा कर चुके हैं.