ETV Bharat / city

पाकिस्तान में सिद्धू ने भारत को नीचा दिखाया, देश से माफी मांगे: अनिल विज

हरियाणा के पूर्व कैविनेट मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. विज ने सिद्धू पर देश को नीचा दिखाने के आरोप लगाए हैं.

anil vij comment on navjot singh sidhu
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 11:47 AM IST

अंबाला: हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इन दिनों नवजोत सिंह सिद्धू पर काफी हावी नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाकिस्तान की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता दिया गया था. इस न्योते को स्वीकारते हुए नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए थे. वहां उन्होंने अपना भाषण भी दिया था.

'नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान का किया गुणगान'
इनके भाषण पर निशाना साधते हुए हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि "करतारपुर जाकर नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरु नानक जी का कम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का गुणगान ज्यादा किया है. भारत को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नही छौड़ी, बयान के लिए देश और सिख समाज से माफी मांगे सिद्धू."

अनिल विज का नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज

कांग्रेस की वजह से पाकिस्तान में करतारपुर
अनिल विज ने करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है, लेकिन करतारपुर पाकिस्तान के अधीन है, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. विज ने कहा कि जब बाउंड्री कमीशन बना था, उस वक्त गलती हुई थी. उस बाउंड्री कमीशन में चार सदस्य कांग्रेस के थे, उन सदस्यों को ये सोचना चाहिए कि ये महत्वपूर्ण स्थान भारत के लिए और हमारे सिख भाईयों के लिए कितना अहम था.

  • करतारपुर जाकर नवजोत सिंह सिद्धू @sherryontopp ने गुरु नानक जी का कम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान @MinesterKhan का गुणगान ज्यादा किया है । भारत को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नही छौड़ी । बयान के लिए देश व सिख समाज से माफी मांगे सिद्धू।

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:-पानीपत में 2जी-एथेनॉल प्लांट को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी, पराली की समस्या का होगा निपटारा !

पाकिस्तान के अपने मंसूबे
ये चार किलोमीटर की जगह उनको भारत में लेनी चाहिए थी. साथ ही पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि पाकिस्तान ने ये कॉरिडोर कोई श्रद्धाभाव से नहीं खोला, उसके अपने मंसूबे हैं जिसके बारे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कई बार इशारा कर चुके हैं.

अंबाला: हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इन दिनों नवजोत सिंह सिद्धू पर काफी हावी नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाकिस्तान की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता दिया गया था. इस न्योते को स्वीकारते हुए नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए थे. वहां उन्होंने अपना भाषण भी दिया था.

'नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान का किया गुणगान'
इनके भाषण पर निशाना साधते हुए हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि "करतारपुर जाकर नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरु नानक जी का कम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का गुणगान ज्यादा किया है. भारत को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नही छौड़ी, बयान के लिए देश और सिख समाज से माफी मांगे सिद्धू."

अनिल विज का नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज

कांग्रेस की वजह से पाकिस्तान में करतारपुर
अनिल विज ने करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है, लेकिन करतारपुर पाकिस्तान के अधीन है, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. विज ने कहा कि जब बाउंड्री कमीशन बना था, उस वक्त गलती हुई थी. उस बाउंड्री कमीशन में चार सदस्य कांग्रेस के थे, उन सदस्यों को ये सोचना चाहिए कि ये महत्वपूर्ण स्थान भारत के लिए और हमारे सिख भाईयों के लिए कितना अहम था.

  • करतारपुर जाकर नवजोत सिंह सिद्धू @sherryontopp ने गुरु नानक जी का कम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान @MinesterKhan का गुणगान ज्यादा किया है । भारत को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नही छौड़ी । बयान के लिए देश व सिख समाज से माफी मांगे सिद्धू।

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:-पानीपत में 2जी-एथेनॉल प्लांट को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी, पराली की समस्या का होगा निपटारा !

पाकिस्तान के अपने मंसूबे
ये चार किलोमीटर की जगह उनको भारत में लेनी चाहिए थी. साथ ही पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि पाकिस्तान ने ये कॉरिडोर कोई श्रद्धाभाव से नहीं खोला, उसके अपने मंसूबे हैं जिसके बारे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कई बार इशारा कर चुके हैं.

Intro:टोहाना हरियाणा -
हैडलाईन - भुपेन्द्र ङ्क्षसह हुडडा ने पुछा पूर्व कृषि मंत्री के कार्यकाल में विकास हुआ, अशोक तंवर समर्थित द्रवेन्द्र गबबली समर्थक चिल्लाएं नहीं-नहीं। परिर्वतन बस यात्रा में कितनी एकता नजर आई। नेताओं की एकता क्या जिताएगाी हरियाणा का लोकसभा चुनाव। Body:काग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाब नबी आजाद के नेत्तृव में परिर्वतन बस यात्रा कहे या रथ यात्रा कहे प्रदेश में चलाई तो गई थी कांग्रेस को एक दिखाने के लिए परन्तु पार्टी नेताओ के मतभेद जगह-जगह दिखाई दे ही जाते है। ऐसा ही कुछ नजारा टोहाना में यात्रा के दौरान देखने को मिला जहां पर जब भुपेन्द्र सिंह हुडडा ने भाजपा पर निशाना साधने के बाद अपनी की उपलब्धी बताते हुए कहा कि उनकी सरकार में कृषि मंत्री परमवीर सिंह के काल में विकास कार्य हुए है तो वही पर बबली समर्थक ने जोर से चिल्लाकर कहा कि नहीं हुए। जिसके बाद पुर्व मुखयमन्त्री भुपेन्द्र सिंह हुडडा ने स्थिती समझाते हुए तलखी से कहा कि रहने दे भाई, रहने दे भाई ऐसे नहीं बोलते, मुझे मालुम है क्या हुआ है टोहाना में मेरी कलम से हुआ है।
बता दे कि टोहाना विधानसभा में जहां भुपेन्द्र सिह हुडडा ग्रुप से पुर्व कृषि मंत्री परमवीर ङ्क्षसह टिकट के प्रबल दावेदार है वही पिछले चुनाव में आजाद उमीदवार के तौर पर दमदाम उपस्थिती दर्ज करवाने वाले अशोक तंवर खेमे से दवेनद्र ङ्क्षसह बबली टिकट को लेकर आश्वस्त है। ऐसे में टोहाना में इस एकता दिखाने वाली यात्रा का स्वागत तो दोनो ही जगह अलग-अगल अपना दम-खम दिखाने के लिए दोनो दावेदारों के समर्थको के द्वारा किया गया। एक बार तो समंबोधित कर रहे भुपेन्द्र सिंह हुडडा समर्थक भी इस अप्रत्याक्षी टिप्पणी से परेशान से दिखे वही बस पर खडे आशोक तंवर, द्रवेन्द्र बबली ने भी समर्थकों को चुप रहने का ईशारा किया।
इस यात्रा को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद व किरण चौधरी ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 2014 में अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता में आई केंद्र की मोदी सरकार कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा सेना व वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का श्रेय लेने में जुटे हुए हैं। Conclusion:अब देखना ये होगा कि राहुल गांधी के आदेश पर चलाई गई यह एकता दिखाने की मुहिम हरियाणा काग्रेस में नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं में कितनी एकता कायम करने व दिखाने में सही साबित होती है। लोकसभा की तैयारी में जहां पार्टी अपनी कमर कसे हुए है वही विधानसभा टिकट के दावेदार स्थानिय नेता थडे कितना संतुलन बना पाते है। पर कुल मिलाकर इस घटना ने यह तो दिखा ही दिया कि कांग्रेस में आपसी खीच-तान अभी थमी नहंी है।
टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट 9729699115
Last Updated : Nov 11, 2019, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.