चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के छात्रों ने पंश्चिम बंगाल में हुई आरएसएस कार्यकर्ता और उसके परिवार की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और ममता सरकार के खिलाफ जमकर मारेबाजी की
पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का प्रदर्शन
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में आरएसएस कार्यकर्ता और उसके पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी गई वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके बीजेपी को खत्म करने की घिनौनी साजिश रची जा रही है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बंगाल सरकार इंसाफ की मांग करते हुए जल्द दोषियों को पकड़कर सजा देने की मांग की.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़: अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
बंगाल में परिवार सहित आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या
बता दें कि कुछ दिनों पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से खौफनाक हत्या का मामला सामने आया था. मुर्शिदाबाद में विजयादशमी के दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. बंधुप्रकाश पाल प्राइमरी स्कूल में टीचर के पद पर तैनाथ था, साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ा था. हत्यारों ने बंधुप्रकाश, उनकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही देशभर में दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है.
ये भी पढ़िए: Video Viral: ग्रामीणों ने चोर को खंबे से बांध कर पीटा, शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने किया मामला रफा-दफा