ETV Bharat / city

हरियाणा की मंडियों में अब तक 72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की हुई आवक

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों की तरफ से 64.13 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों और डीलरों की तरफ से 8.859 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है.

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:50 AM IST

72.99 lakh MT ton paddy purchase in haryana
72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद हुई

चंडीगढ़: हरियाणा की कुछ राइस मिलर्स की तरफ से बाहरी राज्यों से धान की खरीद कर गलत आंकड़े पेश करने के मामले सरकार की तरफ से मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जा रही तो दूसरी तरफ प्रदेश में धान खरीद की खरीद भी हो रही है. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में अब तक 72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है.

72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों की तरफ से 64.13 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों और डीलरों की तरफ से 8.859 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है.

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 34.871 लाख मीट्रिक टन से अधिक जबकि हैफेड ने 19.837 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भंडागार निगम ने 9.374 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 4,725 मीट्रिक टन धान की खरीद की है.

करनाल में सर्वाधिक 17.499 लाख मीट्रिक हुई धान की खरीद

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत जिलों की मंडियों में धान आवक की विस्तृत जानकारी के अनुसार अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 17.499 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.425 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई.

जिलावार धान की खरीद

इसी प्रकार, जिला अंबाला में 8.822 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 8.342 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कैथल में 7.53 लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 7.284 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सोनीपत में 2.367 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 1.970 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 1.854 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 1.613 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पानीपत में 1.332 लाख मीट्रिक टन, पलवल में 1.215 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हिसार में 1.130 लाख मीट्रिक टन, रोहतक में 36,947 मीट्रिक टन, फरीदाबाद में 14,148 मीट्रिक टन और मेवात में 8,653 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है.

विपक्ष ने बनाया था मुद्दा

गौरतलब है कि धान खरीद में चुनावों एवं नई सरकार के गठन के बीच कई गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थीं. जिसके बाद इस मामले को विपक्ष की तरफ से भी उठाया गया था. इसके बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राइस मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाए जाने का बयान जारी किया था. इस बीच सरकार कि तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में अब तक 72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

चंडीगढ़: हरियाणा की कुछ राइस मिलर्स की तरफ से बाहरी राज्यों से धान की खरीद कर गलत आंकड़े पेश करने के मामले सरकार की तरफ से मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जा रही तो दूसरी तरफ प्रदेश में धान खरीद की खरीद भी हो रही है. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में अब तक 72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है.

72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों की तरफ से 64.13 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों और डीलरों की तरफ से 8.859 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है.

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 34.871 लाख मीट्रिक टन से अधिक जबकि हैफेड ने 19.837 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भंडागार निगम ने 9.374 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 4,725 मीट्रिक टन धान की खरीद की है.

करनाल में सर्वाधिक 17.499 लाख मीट्रिक हुई धान की खरीद

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत जिलों की मंडियों में धान आवक की विस्तृत जानकारी के अनुसार अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 17.499 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.425 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई.

जिलावार धान की खरीद

इसी प्रकार, जिला अंबाला में 8.822 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 8.342 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कैथल में 7.53 लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 7.284 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सोनीपत में 2.367 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 1.970 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 1.854 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 1.613 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पानीपत में 1.332 लाख मीट्रिक टन, पलवल में 1.215 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हिसार में 1.130 लाख मीट्रिक टन, रोहतक में 36,947 मीट्रिक टन, फरीदाबाद में 14,148 मीट्रिक टन और मेवात में 8,653 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है.

विपक्ष ने बनाया था मुद्दा

गौरतलब है कि धान खरीद में चुनावों एवं नई सरकार के गठन के बीच कई गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थीं. जिसके बाद इस मामले को विपक्ष की तरफ से भी उठाया गया था. इसके बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राइस मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाए जाने का बयान जारी किया था. इस बीच सरकार कि तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में अब तक 72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

Intro:एंकर -
हरियाणा की कुछ राइस मिलर्स की तरफ से बाहरी राज्यो से धान की खरीद कर गलत आंकड़े पेश करने के मामले सरकार की तरफ से मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जा रही तो दूसरी तरफ प्रदेश में धान खरीद की खरीद भी हो रह है । सरकार कि तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार हरियाणा में अब तक 72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है । खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों की तरफ से 64.13 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों की तरफ से 8.859 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 34.871 लाख मीट्रिक टन से अधिक जबकि हैफेड ने 19.837 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भंडागार निगम ने 9.374 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 4,725 मीट्रिक टन धान की खरीद की है ।Body:खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत जिलों की मंडियों में धान आवक की विस्तृत जानकारी के अनुसार अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 17.499 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.425 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई । इसी प्रकार, जिला अंबाला में 8.822 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 8.342 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कैथल में 7.53 लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 7.284 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सोनीपत में 2.367 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 1.970 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 1.854 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 1.613 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पानीपत में 1.332 लाख मीट्रिक टन, पलवल में 1.215 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हिसार में 1.130 लाख मीट्रिक टन, रोहतक में 36,947 मीट्रिक टन, फरीदाबाद में 14,148 मीट्रिक टन और मेवात में 8,653 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है ।Conclusion:गौरतलब है कि धान खरीद में चुनावो एवं नई सरकार के गठन के बीच कई गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थी जिसके बाद इस मामले को विपक्ष की तरफ से भी इस मामले को उठाया गया था । इसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राइस मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाये जाने का बयान जारी किया था । इस बीच सरकार कि तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार हरियाणा में अब तक 72.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है ।
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.