चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. वीरवार को शहर में 404 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई.
अब तक चंडीगढ़ में 666 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. वीरवार को मिले नए मामलों में 238 पुरुष और 166 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. अब तक 57,331 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 3,208 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई. इस समय 6,073 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग 4,74,170 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है. इनमें से 4,15,650 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
1,189 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए. 891 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. अब तक 50,592 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. 156 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी फेफड़ों पर खतरा बरकरार, डॉक्टर से जानिए कैसे पाएं पुरानी फिटनेस