चंडीगढ़: चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 265 नए मरीज मिले. जबकि 178 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2831 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 26733 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 379 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 23523 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 309840 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 282078 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 1029 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 1754 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 250 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
इससे पहले सोमवार को भी चंडीगढ़ में कुछ ऐसे ही हालात थे. सोमवार को चंडीगढ़ में 274 नए कोरोना मरीज मिले थे. जबकि 161 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई थी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मिले 274 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 2746