चंडीगढ़: सोमवार को प्रदेशभर से जितने मरीज सामने आए. उससे कहीं अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. सोमवार को प्रदेशभर से 1009 मरीज स्वस्थ हुए. जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40610 हो गई. ठीक होने वाले मरीजों में 199 रेवाड़ी, 149 फरीदाबाद, 110 पानीपत, 100 पंचकूला, 71 गुरुग्राम, 60 अंबाला और 59 रोहतक से शामिल हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर 84.53 प्रतिशत हो गया.
वहीं सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 887 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 6880 हो गई. इन केसों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या 48040 हो गई.
वहीं सोमवार को कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. सोमवार को प्रदेशभर से कोरोना के चलते 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जिसके बाद कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 550 हो गई.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद जिला कोरोना का केंद्र बना हुआ है. यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं सोमवार को फरीदबाद में कुछ राहत देखने को मिली. सोमवार को फरीदाबाद से 107 कोरोना के मरीज सामने आए. वहीं 149 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिसके बाद कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी इजाफा देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: SYL मामले पर आज हरियाणा और पंजाब की अहम बैठक, दिल्ली से जुड़ेंगे सीएम मनोहर लाल