भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात भिवानी के खिलाड़ियों ने देश-विदेश में जिले का नाम रोशन किया है. यहां के बॉक्सरों की बदौलत भिवानी को मिनी क्यूबा नाम मिला. अब बॉक्सिंग के अलावा रेसलिंग में भी यहां के खिलाड़ी जिले का नाम चमका रहे हैं.
भिवानी की सोनम मलिक ने 18 वर्ष की आयु में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. ओलंपिक क्वालीफाई कर भिवानी पहुंची सोनम मलिक का परिजनों और खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया. रेसलिंग में 65 किलो भार वर्ग में ओलंपिक क्वालीफाई कर भिवानी पहुंची सोनम मलिक का शहर वासियों ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया और टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में गोल्ड लाने की उम्मीद जताई.
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तारीखों का हुआ एलान, जानिए कब होगा आयोजन
इस मौके पर सोनम मलिक ने बताया कि उन्होंने 65 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. उन्होंने बताया कि ओलंपिक खेलों में तीन माह बचे हैं, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रही हैं. साथ ही कहा कि उनका लक्ष्य अब ओलंपिक में देश को गोल्ड दिलाना है.
कजाखस्तान में शानदार जीत के साथ किया क्वालीफाई
सोनम मलिक ने कजाखस्तान में चल रहे एशियन ओलंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट में सेमीफाइनल में कजाखस्तान की अयाउल्म केसीमोवा को 9-6 से हराया. एक समय सोनम 0-6 से पीछे चल रही थीं. इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातर 9 अंक बनाकर मुकाबला जीता.
जनवरी में हराया था साक्षी मलिक को
बता दें कि, इसी साल जनवरी में आगरा के गांव लड़ामदा में आयोजित महादंगल में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक को पहलवान सोनम ने फाइनल में हरा दिया था. हारने पर साक्षी के आंसू छलक आए थे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रिंसिपल मीडिया एडवाइजर बनें विनोद मेहता