भिवानी: तोशाम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शशि रंजन परमार के चुनाव प्रचार के लिए गांव बापोड़ा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बीजेपी के लिए वोट की अपील की. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बीजेपी की सरकार निश्चित है और जनता ने अपना मन बना लिया है कि वे मजबूत सरकार ही बनाएंगे. जोकि प्रदेश का विकास करवा सके. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा में बड़ी जीत हासिल करेगी.
प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
वीके सिंह ने शशी रंजन परमार के लिए वोट मांगते हुए गांव बापोड़ा से अधिक लीड से जिताने की अपील की है. वीके सिंह ने कहा कि बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश में जो काम किए हैं, आज तक किसी सरकार ने नहीं किए. आज वो तोशाम विधानसभा क्षेत्र के अनेक कार्यक्रमों शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी के लोगों का उन्हें आश्वासन मिल रहा है कि इस बार तोशाम में कमल का फूल खिलाने का काम करेंगे.
उन्होंने सरकार की पारदर्शी नीतियों पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने बिना भेदभाव के हरियाणा प्रदेश में नौकरियां देने का काम किया हैं और नेताओं के पीछे बिना चक्कर काटे योग्य बच्चों को रोजगार मिला हैं.
तोशाम विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट
बता दें कि भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल मानी जाती है. यहां से चौधरी बंसीलाल की बहू किरण चौधरी एक बार फिर कांग्रेस की टिकट पर मैदान में हैं. किरण चौधरी को उन्हीं के गढ़ में घेरने के लिए बीजेपी ने शशि रंजन परमार को मैदान में उतारा है. वहीं इनेलो ने कमला देवी पर दांव लगाया है. याद रहें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में किरण चौधरी तीसरी बार विधायक चुनी गई थीं.
ये भी पढ़े- आज ताऊ देवीलाल के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, ऐसी हैं रैली की तैयारियां