भिवानी: भिवानी में मारपीट के बाद हुई व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार (Murder of a young man in Bhiwani) किया है. पुलिस को दी शिकायात में पतराम गेट निवासी साहिल ने बताया था कि वह 18 मार्च के दिन अपने साथियों के साथ हालुवास मार्केट दादरी रोड पर स्थित अपनी दुकान पर बैठ था. तभी वहां पर सुरेंद्र और शेखर आए और किसी बात पर उसकी उनसे अनबन हो गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि थोड़ी देर बाद आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और उन सभी पर हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें उन्हें भी गंभीर चोटें आई थी.
उन्होंने कहा कि जाते समय वह उन्हें जान से मारने की धमकी भी देकर गए थे. घटना के बाद शिकायतकर्ता और उसके अन्य साथियों को उपचार के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायल अश्वनी की गंभीर हालात को देखते हुए उसे जिंदल अस्पताल हिसार में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान अश्वनी की मृत्यु हो गई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस ने पहले इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Sadar police station Bhiwani) था. वहीं, इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह द्वारा दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान भिवानी निवासी सचिन और गणेश के रूप में हुई हैं. दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं. इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: करनाल में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा खुलासा, फर्जी RC पर ली गाड़ियां, खाते में हुआ मोटी रकम का ट्रांजेक्शन