भिवानी: किसानों के लिए सफेद सोना कहलाने वाली फसल कपास इस बार उनके लिए सफेद सोना साबित नहीं होने जा रही है, क्योंकि किसान सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम भाव पर कपास बेचने को मजबूर हैं. किसानों को कपास का भाव इस समय 3,300-5,200 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार ने चालू कपास सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए लंबे रेशे वाले कपास का एमएसपी 5,550 रुपये प्रति क्विंटल और मध्यम रेशे के कपास का 5,255 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.
कपास से जुड़े किसानों के सपने
कपास बेचने आए किसानों ने बताया कि कपास को लेकर उनके बहुत से सपने जुड़े होते हैं. कपास बेचकर किसी को घर बनाना होता है, किसी को बच्चों की शादी करनी होती है तो किसी को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई फीस के लिए पैसे इकट्ठे करने होते हैं. साथ ही अगली फसल की बिजाई और घर के खर्च चलाने के लिए भी पैसे की जरूरत पड़ती है. पर इतने महंगे बीज, महंगी दवा, बुवाई व सिंचाई का खर्च और ऊपर से चुगाई मजदूरी पर, इन सब खर्चों के बाद 5100-5200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में कुछ नहीं बचता.
'दवाओं के रेट पर कंट्रोल से हो सकता है फायदा'
किसानों का कहना है कि उनकी बचत का बहुत बड़ा हिस्सा दवा कंपनियां लेती जाती है. यदि दवाओं के रेट पर कंट्रोल किया जाए तो किसानों को इसी भाव में बचत हो सकती है.
पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी की गिरावट
आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, इस साल कपास का रकबा 127.67 लाख हेक्टेयर है जोकि पिछले साल से 6.62 लाख हेक्टेयर अधिक है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉटन के दाम में पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि भारत में पिछले साल के मुकाबले कॉटन का भाव तकरीबन 10 फीसदी गिरा है.
ये भी पढ़ें: करनालः मंडी में धान की खरीद न होना पर किसानों ने दी सरकार को चेतावनी