भिवानी: उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंड वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा चूरू-दिल्ली सराय रोहिल्ला-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का विस्तार डेगाना स्टेशन तक किया जा रहा हैं.
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02444 डेगाना-दिल्ली सराय रोहिल्ला 10 अप्रैल से डेगाना से दोपहर 12:55 बजे रवाना होकर अपने पूर्व समय पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला-डेगाना 10 अप्रैल से दिल्ली सराय रोहिल्ला से अपने पूर्व समय पर रवाना होकर दोपहर 3:30 बजे डेगाना पहुंचेगी.
ये भी पढ़े- हिसार में महिला ने युवक पर बंधक बनाकर लगाया रेप का आरोप
बता दे कि यह रेलसेवा जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर के मध्य संचालित थी. जोधपुर मंडल के मकराना-डेगाना-मेडता रोड स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण डेगाना-दिल्ली सराय रोहिल्ला-डेगाना के मध्य संचालित होगी.