भिवानी: उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोरोना महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रियों की कम संख्या होने के चलते कुछ रेल सेवाओं को रद्द तो कुछ रेल सेवाओं के फेरों में कमी की है.
उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रति दिन रेलसेवा 6 मई से, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रति दिन रेल सेवा 6 मई से, जयपुर-हिसार सात मई से, हिसार-जयपुर सात मई से, हिसार-रेवाडी आठ मई से, रेवाडी-हिसार 6 मई से, चूरू-सीकर 6 मई से, सीकर-चूरू सात मई से, चूरू-जयपुर 6 मई से, जयपुर-चूरू 6 मई से आगामी आदेशों तक रद्द रहेंगी.
वहीं बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा 10 मई से त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर सोमवार को तथा हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर मंगलवार को संचालित होगी.