भिवानी: देश मे चल रही आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर भिवानी में सोमवार को सुरक्षा शाखा, गुप्तचर विभाग, आईबी और स्थानीय पुलिस ने मिलकर सर्च अभियान चलाया. यह अभियान ऐसे क्षेत्र में चलाया गया जहां पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने की संभावना थी. इस दौरान पुलिस ने झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के पहचान पत्र चेक किये गये.
पंजाब में हुए ग्रेनेड धमाके और करनाल में पकड़े गये चार संदिग्ध आतंकियों के बाद हरियाणा पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत सोमवार को भिवानी में पुलिस, गुप्तचर विभाग, आईबी और हरियाणा सुरक्षा शाखा की टीम ने बस स्टैंड के निकट झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों से पूछताछ की. साथ ही उनके क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया.
इस दौरन टीम को कुछ मिला तो नही लेकिन पुलिस ने सभी के आईडी खंगाले व जानकारी हासिल की. इस दौरान भिवानी जिला इंस्पेक्टर सरोज ने बताया कि जिले में सर्च अभियान चलाया गया है. झुग्गी झोपड़ियों में सर्च अभियान चलाकर लोगों की पहचान की जा रही है. ये देखा जा रहा है कि उनके पास आईडी है या नहीं. अगर नहीं होगी और सन्दिग्ध होगा तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.
वहीं जिला गुप्तचर विभाग के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमार करवाई की जा रही है. कोई भी संधिग्ध होगा तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी. पुलिस लगातार अलर्ट है और किसी भी अप्रिय घटना को अंजान नहीं देने दिया जायेगा.