भिवानी: भारतीय रेलवे ने शुक्रवार से देशभर में आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए अपने काउंटर खोल दिए हैं. बता दें कि रेलवे द्वारा आरक्षित टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 8 बजे से तीन बजे तक के लिए शुरू की गई.
बताया जा रहा है कि रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा. सभी यात्रियों की जांच के बाद ही उन्हें रेल में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी. भिवानी रेलवे स्टेशन पर भी आरक्षित टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू की गई.
भिवानी रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जीके गुप्ता ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुए सुबह 8 बजे से तीन बजे तक के लिए टिकट बुकिंग काउंटर प्रतिदिन के लिए खोल दिया गया है. भिवानी से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 025025 की सहायता से यात्री दिल्ली की तरफ यात्रा कर सकते हैं.
काउंटर खुलने से अब यात्री ऑनलाइन के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर आकर भी अपनी टिकट बुकिंग करवा पाएंगे. रेलवे ने टिकट बुकिंग के साथ ही सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. वहीं रेलवे सेवाएं शुरू होने के बाद भिवानी में लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
ये भी पढ़िए: शराब के बढ़े दामों पर पर बोले उप मुख्यमंत्री- सरकार निर्धारित नहीं करती रेट
बता दें कि रेल सेवाएं अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं. भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जिसके लिए शुक्रवार से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ रेलवे स्टेशनों पर भी टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.