भिवानी: राजस्थान राज्य में राजस्व रिकार्ड में प्रजापति कुम्हार समाज के नाम को कुमावत दर्ज करने के फैसले का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा (Prajapati Kumhar Samaj protest in Bhiwani) है. इसी कड़ी में भिवानी में प्रजापति समाज का प्रदर्शन देखा गया. साथ ही राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के युवा नेता विशाल जालंधरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र के माध्यम से कुमावत नाम को दोबारा से प्रजापति और कुम्हार करने की अपील की है.
विशाल जालंधरा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि राजस्थान में प्रजापति समाज की जनसंख्या (Population of Prajapati Samaj in Rajasthan) बहुत ज्यादा है. जालंधरा का कहना है कि प्रजापति कुम्हार नाम ही समाज की मूल पहचान है. उनके पूर्वजों के समय से समाज को इसी नाम से पहचाना जाता है. ऐसे में अब सरकार जाति का नाम बदलकर इसकी पहचान खत्म कर रही है, जोकि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर समय रहते राजस्थान सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो उनको आने वाले विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी.
राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय युवा नेता ने बताया कि पिछले दिनों फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने विधानसभा में प्रजापति कुम्हार समाज को कुमावत नाम देने और राजस्व रिकार्ड में भी इस समाज को कुमावत दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद राजस्व विभाग की ओर से अब सभी प्रजापति कुम्हार समाज के रिकार्ड को बदल कुमावत किया जाएगा. इससे समाज की पहचान खत्म हो जाएगी. राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के नेता इसके लिए राजस्थान के सीएम से जल्द से जल्द मिलकर इस मांग को रखेंगे, जिससे समाज को किसी भी प्रकार की ठेस ना पहुंचे.
यह भी पढ़ें-AAP का हमला- भव्य बिश्नोई विदेश में रहते हैं, आदमपुर उपचुनाव विदेशी और स्थानीय की लड़ाई