भिवानी: जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 48 घंटे पहले भिवानी जिले के गांव रेवाड़ी खाड़ी में स्थित देना बैंक में करीब चार लाख 78 हजार रुपये की लूट करने वाले आरोपी को पकड़ा है.
पकड़े गए आरोपी की पहचान हो चुकी है. आरोपी का नाम विनय है और वो सोनीपत के खरखौदा का रहने वाला है. डीएसपी विरेंद्र सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी के आधार पर जब बैंक लुटेरों को 2 दिन पहले हुई डकैती मामले में ट्रेस करना शुरू किया तो गुजरानी गांव के कच्चे रोड पर पुलिस टीम ने बैंक लूट मामले में विनय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 55 हजार रुपये की राशि भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि बैंक डकैती की इस वारदात को उसने अपने तीन साथियों दिनेश, शिवम और नवीन के साथ मिलकर अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें- कैथल: हॉरर किलिंग का शिकार बनी नाबालिग, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव
वारदात के बाद सभी अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग गए थे. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही बचे हुए 3 आरोपियों को भी पुलिस पकड़ लेगी. इसके लिए चार टीमें और साइबर सुरक्षा शाखा गंभीरता से लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक के कपड़े सीसीटीवी फुटेज से मेल खाते थे. पुलिस ने बताया कि ये चारों आरोपी और भी कई मामलों में संलिप्त हैं.