ETV Bharat / city

भिवानी: खिलाड़ियों की माताओं को किया गया सम्मानित - hindi taja samachar

खिलाड़ियों का सम्मान होते आपने देखा होगा, लेकिन भिवानी में खिलाड़ियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया.

खिलाड़ियों की माताओं को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 7:24 AM IST

भिवानी: खिलाड़ियों का सम्मान होते आपने देखा होगा, लेकिन भिवानी में खिलाड़ियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया.

खिलाड़ियों की माताओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में बॉक्सिंग के क्षेत्र में संतोष माता राकेश, इन्दु माता पीयूष, बबीता माता नकुल, कलावती माता विशाल, ललिता माता मयंक, मीना देवी माता प्रशांत, कांता देवी माता नीतीश, ममता देवी माता साहिल, पुष्पा माता नीरज, उषा माता हर्ष, कान्ता माता सोभाग और कबड्डी के क्षेत्र में कमलेश माता ज्योति कुमारी, अनिता माता संदीप, नीलम माता नितिन को सम्मानित किया गया.

भिवानी: खिलाड़ियों का सम्मान होते आपने देखा होगा, लेकिन भिवानी में खिलाड़ियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया.

खिलाड़ियों की माताओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में बॉक्सिंग के क्षेत्र में संतोष माता राकेश, इन्दु माता पीयूष, बबीता माता नकुल, कलावती माता विशाल, ललिता माता मयंक, मीना देवी माता प्रशांत, कांता देवी माता नीतीश, ममता देवी माता साहिल, पुष्पा माता नीरज, उषा माता हर्ष, कान्ता माता सोभाग और कबड्डी के क्षेत्र में कमलेश माता ज्योति कुमारी, अनिता माता संदीप, नीलम माता नितिन को सम्मानित किया गया.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 18MAR_SAMMAN SAMAROH
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 18 मार्च।
वीरमाता जीजाबाई सम्मान समारोह में 21 खिलाडिय़ों की माताओं को किया सम्मानित
    क्रीड़ा भारती भिवानी द्वारा भिवानी में वीरमाता जीजाबाई सम्मान समारोह का आयोजन पराशर बॉक्सिंग एकाडमी में किया गया, जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के 21 खिलाडिय़ों की माताओं को सम्मानित किया गया। 
    इस अवसर पर जगदीप कौर, प्रेम शर्मा एवं जितेंद्र पराशर ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई ने शिवाजी महाराज को गर्भ से ही शिक्षा प्रदान करना शुरू किया था 16 साल की आयु में ही उन्होंने पहला युद्ध जीता। वीरमाता जीजाबाई की प्रेरणा से ही उन्होंने अपने जीवन काल में लगभग 167 युद्ध किए, जिनमें सभी में विजयी रहे। खिलाडिय़ों की माताओं को चाहिए कि वो भी माता जीजाबाई की तरह अपने बच्चों को प्रेरणा दें जिससे खिलाड़ी अपने देश का नाम विश्व में रोशन करें खेल जगत में छत्रपति शिवाजी की तरह ही परचम लहराएं। 
    कार्यक्रम में बॉक्सिंग के क्षेत्र में संतोष माता राकेश, इन्दु माता पीयूष, बबीता माता नकुल, कलावती माता विशाल, ललिता माता मयंक, मीना देवी माता प्रशांत, कांता देवी माता नीतीश, ममता देवी माता साहिल, पुष्पा माता नीरज, उषा माता हर्ष, कान्ता माता सोभाग व कबड्डी के क्षेत्र में कमलेश माता ज्योति कुमारी, अनिता माता संदीप, नीलम माता नितिन को सम्मानित किया गया। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.