ETV Bharat / city

भगवान भरोसे HTET परीक्षाएं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में किया गया हवन - haryana education board news

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 16-17 नवंबर को पूरे सूबे में अध्यापकों की भर्ती के लिए एचटेट की परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है लेकिन बोर्ड प्रशासन को ये परीक्षा बिना किसी बाधा के सपन्न होने के लिए अपने पुख्ता प्रबंध की बजाय भगवान भरोसे सपन्न होने की उम्मीद है. इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने हवन किया है.

offering prayers for htet exam in bhiwani
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 11:04 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 16-17 नवंबर को पूरे सूबे में भावी अध्यापकों की एचटेट की परीक्षा का आयोजन करा रहा है. बोर्ड प्रशासन को ये परीक्षाएं बिना किसी बाधा के संपन्न होने के लिए अपने पुख्ता प्रबंधों की बजाय भगवान भरोसे सपन्न होने की उम्मीद है. इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने हवन-यज्ञ किया है, जिसे स्थानीय लोग अंधविश्वास को बढ़ावा बता रहे हैं.

प्रदेश में कुल परीक्षा केंद्र 956

बता दें कि पूरे प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षाओं का आयोजन करवा रहा है. ये परीक्षाएं 16 और 17 नवंबर को होंगी, जिनमें करीब दो लाख 83 हजार भावी अध्यापकों ने आवेदन किया हुआ है. प्रदेश भर में दोनों दिन ये परीक्षाएं 956 परीक्षा केंद्रों पर होंगी.

गृह जिलों में होगी परीक्षा

पहली बार ये परीक्षाएं गृह जिलों में हो रही हैं. बोर्ड ने इन्हें बिना किसी बाधा के करवाने के लिए हर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल, अपनी टीमें और सीसीटीवी कैमरे और जैमर के अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रबंध किया है. परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू रहेगी. हर जिला के डीसी, एसपी, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी सहित तमाम आला अधिकारी निगरानी रखेंगें.

परीक्षा शांति के लिए हवन

इतने बड़े ताम-झाम और करोड़ों रूपये के आधुनिक सिस्टम के बावजूद शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन परीक्षाओं को भगवान भरोसे मान रहा है. बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए बोर्ड परिसर में हवन-यज्ञ करवाया गया.

भगवान भरोसे HTET परीक्षाएं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में किया गया हवन

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण शुद्ध रहता है. साथ ही कहा कि हवन-यज्ञ करके भगवान से प्रार्थना की गई है कि ये परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हों. मतलब कि कोई गड़बड़ या बाधा ना आए. इसके लिए उन्होंने वैदिक परंपराओं की दुहाई भी दी.

ये भी पढ़ें:-गीता जयंति विशेष: सदियों पुराना सन्निहित सरोवर बदहाल, ऐसे लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा कुरुक्षेत्र?

भगवान भरोसे एचटेट परीक्षा

वहीं इतने बड़े तामझाम, सिस्टम पर करोड़ों रुपये के खर्च के बाद भी इन परीक्षाओं को भगवान भरोसे छोड़ने को लेकर लोग बोर्ड प्रशासन की कड़ी निंदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बोर्ड प्रशासन अंधविश्वास फैला रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि हवन-यज्ञ गलत नहीं, लेकिन परीक्षाओं को भगवान भरोसे छोडना गलत है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि ये अंधविश्वास को बढ़ावा देना है. ऐसे में तो बच्चे भी स्कूलों में आकर पढने की बजाय मंदिरों में जाकर हवन-यज्ञ कर भगवान से पास होने की उम्मीद करने लगेंगे.

शिक्षा बोर्ड की परीक्षा?

निश्चित तौर पर ये परीक्षाएं परीक्षार्थियों से ज्यादा खुद शिक्षा बोर्ड के लिए इन्हें सुचारू रूप से संपन्न करवाना एक परीक्षा है. अब देखना होगा कि बोर्ड प्रशासन इन परीक्षाओं में कितना कामयाब होता है.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 16-17 नवंबर को पूरे सूबे में भावी अध्यापकों की एचटेट की परीक्षा का आयोजन करा रहा है. बोर्ड प्रशासन को ये परीक्षाएं बिना किसी बाधा के संपन्न होने के लिए अपने पुख्ता प्रबंधों की बजाय भगवान भरोसे सपन्न होने की उम्मीद है. इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने हवन-यज्ञ किया है, जिसे स्थानीय लोग अंधविश्वास को बढ़ावा बता रहे हैं.

प्रदेश में कुल परीक्षा केंद्र 956

बता दें कि पूरे प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षाओं का आयोजन करवा रहा है. ये परीक्षाएं 16 और 17 नवंबर को होंगी, जिनमें करीब दो लाख 83 हजार भावी अध्यापकों ने आवेदन किया हुआ है. प्रदेश भर में दोनों दिन ये परीक्षाएं 956 परीक्षा केंद्रों पर होंगी.

गृह जिलों में होगी परीक्षा

पहली बार ये परीक्षाएं गृह जिलों में हो रही हैं. बोर्ड ने इन्हें बिना किसी बाधा के करवाने के लिए हर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल, अपनी टीमें और सीसीटीवी कैमरे और जैमर के अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रबंध किया है. परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू रहेगी. हर जिला के डीसी, एसपी, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी सहित तमाम आला अधिकारी निगरानी रखेंगें.

परीक्षा शांति के लिए हवन

इतने बड़े ताम-झाम और करोड़ों रूपये के आधुनिक सिस्टम के बावजूद शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन परीक्षाओं को भगवान भरोसे मान रहा है. बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए बोर्ड परिसर में हवन-यज्ञ करवाया गया.

भगवान भरोसे HTET परीक्षाएं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में किया गया हवन

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण शुद्ध रहता है. साथ ही कहा कि हवन-यज्ञ करके भगवान से प्रार्थना की गई है कि ये परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हों. मतलब कि कोई गड़बड़ या बाधा ना आए. इसके लिए उन्होंने वैदिक परंपराओं की दुहाई भी दी.

ये भी पढ़ें:-गीता जयंति विशेष: सदियों पुराना सन्निहित सरोवर बदहाल, ऐसे लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा कुरुक्षेत्र?

भगवान भरोसे एचटेट परीक्षा

वहीं इतने बड़े तामझाम, सिस्टम पर करोड़ों रुपये के खर्च के बाद भी इन परीक्षाओं को भगवान भरोसे छोड़ने को लेकर लोग बोर्ड प्रशासन की कड़ी निंदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बोर्ड प्रशासन अंधविश्वास फैला रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि हवन-यज्ञ गलत नहीं, लेकिन परीक्षाओं को भगवान भरोसे छोडना गलत है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि ये अंधविश्वास को बढ़ावा देना है. ऐसे में तो बच्चे भी स्कूलों में आकर पढने की बजाय मंदिरों में जाकर हवन-यज्ञ कर भगवान से पास होने की उम्मीद करने लगेंगे.

शिक्षा बोर्ड की परीक्षा?

निश्चित तौर पर ये परीक्षाएं परीक्षार्थियों से ज्यादा खुद शिक्षा बोर्ड के लिए इन्हें सुचारू रूप से संपन्न करवाना एक परीक्षा है. अब देखना होगा कि बोर्ड प्रशासन इन परीक्षाओं में कितना कामयाब होता है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 15 नवंबर। 
भगवान भरोसे एचटेट परीक्षाएं
एचटेट परीक्षाएं आज से, बोर्ड ने सफल आयोजन के लिए करवाया हवन
हवन कर भगवान से परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न होने की प्रार्थना 
लोगों ने एचटेट परीक्षा को लेकर किए हवन-यज्ञ को बताया अंधविश्वास
कहा, ऐसे तो फिर बच्चे भी स्कूलों में पढाई की बजाय मंदिरों में करेंगे पूजा
16-17 नवंबर को प्रदोश भर में 956 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
पूरे प्रदेश में 2 लाख 83 हजार भावी अध्यापक देंगें एचटेट की परीक्षा
    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 16-17 नवंबर को पूरे सूबे में भावी अध्यापकों की  एचटेट की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। पर बोर्ड प्रशासन को ये परीक्षाएं बिना किसी बाधा के सपन्न होने के लिए अपने पुख्ता प्रबंधों की बजाय भगवान भरोसे सपन्न होने की उम्मीद है। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने हवन-यज्ञ किया है। जिसे स्थानिय लोग अंधविश्वास को बढावा बता रहे हैं।
         बता दें कि पूरे प्रदेश में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षाओं का आयोजन करवा रहा है। ये परीक्षाएं 16 व 17 नवंबर को होंगी जिनमें करीब दो लाख 83 हजार भावी अध्यापकों ने आवेदन किया हुआ है। प्रदेश भर में दोनों दिन ये परीक्षाएं 956 परीक्षा केंद्रों पर होंगी। पहली बार ये परीक्षाएं गृह जिलों में हो रही हैं। बोर्ड ने इन्हे बिना किसी बाधा के करवाने के लिए हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल, अपनी टीमें तथा सीसीटीवी और जेमर के अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रबंध किया है। परीक्षा केन्द्रों के बाहर धारा-144 लागू रहेगी। हर जिला के डीसी, एसपी, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारियों जैसे आला अधिकारी निगरानी रखेंगें।    इतने बड़े ताम-झाम व करोड़ों रूपये के आधुनिक सिस्टम के वावजूद शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन परीक्षाओं को भगवान भरोसे मान रहा है। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए बोर्ड परिसर में हवन-यज्ञ करवाया गया। बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण शुद्ध रहता है। साथ ही कहा कि हवन-यज्ञ करके भगवान से प्रार्थना की गई है कि ये परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हों। मतलब कि कोई गड़बड़ या बाधा ना आए। इसके लिए उन्होंने वैदिक परंपराओं की दुहाई भी दी।
Body:    वहीं इतने बड़े तामझाम, सिस्टम पर करोड़ों रुपये के खर्च के बाद भी इन परीक्षाओं को भगवान भरोसे छोङने को लेकर लोग बोर्ड प्रशासन की कड़ी निंदा कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि बोर्ड प्रशासन अंधविश्वास फैला रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि हवन-यज्ञ गलत नहीं, लेकिन परीक्षाओं को भगवान भरोसे छोडऩा गलत है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि ये अंधविश्वास को बढ़ावा देना है। ऐसे में तो बच्चे भी स्कूलों में आकर पढऩे की बजाय मंदिरों में जाकर हवन-यज्ञ कर भगवान से पास होने की उम्मीद करने लगेंगे।
 Conclusion:    निश्चित तौर पर ये परीक्षाएं परीक्षार्थियों से ज्यादा खुद शिक्षा बोर्ड के लिए इन्हे सुचारू रूप से संपन्न करवाना एक परीक्षा है। अब देखना होगा कि ये परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न होती हैं या कोई बाधा आती है और कोई बाधा आई तो उसे बोर्ड प्रशासन अपने सिस्टम से दूर करता है या फिर उसे दूर करने भगवान आएंगे।बाइट- अशोक भारद्वाज, सुखबीर मोटू व विनोद पिंकू (स्थानिय लोग)
Last Updated : Nov 15, 2019, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.