भिवानी: घुमंतू जाति के लोग पिछले 16 साल रोहतक रोड स्थित एमसी कॉलोनी के सामने रहते थे.लेकिन बीते दिनों उनकी झुग्गी झोपड़ी प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया. जिसको लेकर घुमंतू जाति के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने भिवानी के डीसी से रहने की व्यवस्था करने की अपील की.
घुमंतू जाति के लोगों का कहना है कि भिवानी प्रशासन द्वारा बिना सूचना दिए उनकी झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ दिया गया. ऐसे में वो जाएं तो जाएं कहा. उनका कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा उन्हें थोड़ा समय दिया जाता तो वो अपने रहने की व्यवस्था कहीं कर लेते.
घुमंतू जाति के लोगों का कहना है कि वो भिवानी के मेले में डीसी से मिलने के लिए आए हैं. ताकि वो उनके रहने के लिए कहीं पर व्यवस्था कर दें. जहां पर वो अपना जीवन व्यतीत कर सकें. घुमंतू जाति के लोगों का कहना है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. ऐसे में वो उन्हें लेकर कहां जाए. उन्होंने भिवानी प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि उनके रहने की कहीं पर व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें: 'सड़क के नाम पर काला पेंट कर जाते हैं ठेकेदार, बरसों से मरम्मत का कर रहीं इंतजार'