ETV Bharat / city

16 अगस्त को जीन्द आस्था रैली, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि- बृजेन्द्र सिंह

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:04 AM IST

सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि ये रैली उनके पिता बीरेन्द्र सिंह के बीजेपी में शामिल होने के पांच साल पूरे होने पर आयोजित की जा रही है.

बवानीखेड़ा कस्बे में पहुंचे सांसद बृजेन्द्र सिंह

भिवानी: बवानीखेड़ा कस्बे में जीन्द रैली का निमंत्रण देने पहुंचे सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि शुरुआत में उन्हें संसद में बोलने का कम समय मिला, उन्होंने पानी का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने धारा-370 खत्म होने पर कहा कि सभी सांसदों के लिए गर्व का पल था. क्योंकि देश को एक सूत्र में जोड़ने की जो कड़ी बची थी वो पूरी हो गई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: मेघालय की रहने वाली नाबालिग से कथित गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस

16 अगस्त को जीन्द आस्था रैली

बता दें कि सांसद बृजेन्द्र सिंह बवानीखेड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्होंने 16 अगस्त को जीन्द में होने वाली आस्था रैली का निमंत्रण दिया.

उन्होंने बताया कि इस रैली में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे. सांसद ने कहा कि ये रैली उनके पिता बीरेन्द्र सिंह के बीजेपी में शामिल होने के पांच साल पूरे होने पर आयोजित की जा रही है. साथ ही कहा कि रैली के लिए निमंत्रण से पहले कार्यकर्ताओं का अमित शाह के आने पर खुद का दायित्व भी है.

भिवानी: बवानीखेड़ा कस्बे में जीन्द रैली का निमंत्रण देने पहुंचे सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि शुरुआत में उन्हें संसद में बोलने का कम समय मिला, उन्होंने पानी का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने धारा-370 खत्म होने पर कहा कि सभी सांसदों के लिए गर्व का पल था. क्योंकि देश को एक सूत्र में जोड़ने की जो कड़ी बची थी वो पूरी हो गई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: मेघालय की रहने वाली नाबालिग से कथित गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस

16 अगस्त को जीन्द आस्था रैली

बता दें कि सांसद बृजेन्द्र सिंह बवानीखेड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्होंने 16 अगस्त को जीन्द में होने वाली आस्था रैली का निमंत्रण दिया.

उन्होंने बताया कि इस रैली में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे. सांसद ने कहा कि ये रैली उनके पिता बीरेन्द्र सिंह के बीजेपी में शामिल होने के पांच साल पूरे होने पर आयोजित की जा रही है. साथ ही कहा कि रैली के लिए निमंत्रण से पहले कार्यकर्ताओं का अमित शाह के आने पर खुद का दायित्व भी है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 8 अगस्त।
सांसद बृजेन्द्र सिंह ने दिया अमीत शाह की जीन्द रैली का निमंत्रण
पिता बिरेन्द्र सिंह के भाजपा में पांच साल पूरे होने पर होगी रैली
संसद में उठाया पानी का मुद्दा, बोलने का मिला कम समय- बृजेन्द्र
सभी सांसदों के लिए गर्व की बात, धारा-370 हटने पर बने गवाह- बृजेन्द्र
देश को एक सूत्र में बांधने की एक कङी बची थी जो अब पूरी हुई- बृजेन्द्र
जीन्द रैली में घोषणा तो नहीं, पर विधानसभा चुनाओं की होगी शुरुआत- बृजेन्द्र
भिवानी के बवानीखेङा कस्बे में जीन्द रैली का निमंत्रण देने पहुंचे सासंद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि शुरुआत में उन्हे संसद में बोलने का कम समय मिला, पर उन्होने पानी का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होने धारा-370 खत्म होने पर कहा कि सभी सासंदों के लिए गर्व का पल था। क्योंकि देश को एक सूत्र में जोङने की जो कङी बची थी वो पूरी हो गई।
बता दें कि सासंद बृजेन्द्र सिंह बवानीखेङा में कार्यक्रताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होने 16 अगस्त को जीन्द में होने वाली आस्था रैली का निमंत्रण दिया। उन्होने बताया कि इस रैली में गृह मंत्री अमीत शाह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेगें। सासंद ने कहा कि ये रैली उनके पिता बिरेन्द्र सिंह के भाजपा में शामिल होने के पांच साल पूरे होने पर आयोजित की जा रही है। साथ ही कहा कि रैली के लिए निमंत्रण से पहले कार्यक्रताओं का अमीत शाह के आने पर खुद का दायित्व भी है।
Body: इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए सासंद बृजेन्द्र सिंह ने धारा-370 खत्म होने पर कहा कि देश को एक सूत्र में जोङने के लिए ये एक कङी बाची हुई थी जो पूरी हो गई। ऐसे में देश के सभी सासंदों के लिए वो दिन गवाह होने पर एतिहासिक व गर्व का दिन था। उन्होने कहा कि जीन्द रैली बङी घोषणा तो नहीं लेकिन ये सम्मान का पल्ल होगा जिसमें हरियाणा के विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो जाएगी।
Conclusion:वहीं पहली बार संसद सत्र में बोलने के सवाल पर सासंद ने कहा कि ये उनकी शुरुआत थी और शुरुआत में उन्हे सिखने को मिला। उन्होने कहा कि उन्हे संसद में बोलने का बहुत कम सयम मिला पर इस समय में उन्होने नलव व आदमपूर विधासभा क्षेत्र के गांवों की पानी की समस्या को उठाया। उन्होने कहा कि शर्दी में होने वाले सत्र में वो अपने क्षेत्र की ओर मांगों को उठाएंगे और समस्याओं का समाधान करवाएंगे। सांसद ने कहा कि संसद में उठाए जाने वाले सवालों का रिकॉर्ड होता है और उनका समाधान भी होता है।
बाइट : बृजेन्द्र सिंह (सासंद)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.