भिवानी: निडाला कलां गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Man Died Under Suspicious Circumstance In Bhiwani) गई. मृतक की बेटी पायल ने अपने पिता की हत्या का आरोप अपनी सौतेली मां पर लगाया है. उसका कहना है कि मेरे पिता के गले पर निशान मौजूद हैं. कई दिनों से मेरी मां मेरे पिता को टॉर्चर कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक नरेंद्र सिंह के भतीजे संजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
भतीजे ने चाची पर लगाया आरोप- हिसार के संडौल गांव के रहने वाले संजय ने बताया कि नरेंद्र सिंह रिश्ते में उसके चाचा लगते हैं. संजय ने बताया कि उसके चाचा की पहली शादी साल 2001 में हिसार बड़वाली ढाणी गांव में हुई थी. चाचा की दो संतानें है. जिनके नाम पायल और विवेक हैं. 29 अप्रैल 2016 को चाची की मौत हो जाने के बाद चाचा ने दूसरी शादी कर ली थी. चाचा नरेंद्र काफी समय से गांव निगाना कलां में रह रहा था. संजय ने बताया कि उसकी सौतेली चाची लगातार चाचा के साथ लड़ाई झगड़ा करती रहती थी.
चाची द्वारा बहन पायल व विवेक को घर से निकाल दिया गया था. दोनों अपने मामा के पास बड़वाली ढाणी गांव में ही रह रहे थे. संजय ने कहा कि उसकी चाची ने उसके चाचा नरेंद्र को घर में कैद करके रखा हुआ था. अब मालूम हुआ कि चाचा नरेंद्र की मौत हो गई है. उसने आरोप लगाया कि उसके चाचा की मौत के पीछे उसकी सौतेली चाची ही जिम्मेदार है.
बेटी ने क्या कहा- मृतक नरेंद्र की बेटी पायल ने कहा कि पहले वो और उसका भाई अपने पिता के साथ निडाला गांव में रहते थे. शादी के बाद से हमारी सौतेली सौतेली मां मुझसे और मेरे भाई विवेक से मारपीट करती थी. इसके बाद उसने हमें घर से निकाल दिया. तब से हम अपने मामा के घर रह रहे हैं. हमारे वहां से आने के बाद भी वो हमारे पिता के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी. पायल ने बताया कि उसके पास उनके पिता का फोन आया था कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की थी. यही नहीं कई बार इस मामले को लेकर पंचायत भी हो चुकी है लेकिन इस बात का कोई हल नहीं निकला. अब उसकी सौतेली मां ने उसके पिता की हत्या कर दी है.
नरेंद्र के भतीजे ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में आनाकानी कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे नरेंद्र का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि सूचना के बाद उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मृतक की पत्नी सन्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जब जांच अधिकारी से पूछा गया कि क्या इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है तो उन्होंने कहा कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार और सबूतों के मिलने पर ही इसमे धाराएं जोड़ी जाएंगी.