भिवानी: हरियाणा प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा महंगी होने को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की नई नीति के चलते अब गरीब व्यक्ति का बेटा-बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं कर पाएंगे. क्योंकि राज्य सरकार ने उनकी फीस में 10 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है.
किरण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार यदि हैल्थ व्यवस्था को सुधाना चाहती है तो उन्हे एमबीबीएस की पढ़ाई को महंगा करने की बजाए सस्ता करना चाहिए. ताकि एक साधारण परिवार के बच्चें को भी एमबीबीएस की पढ़ाई करने का अवसर मिल सके. इसलिए सरकार को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सब्सिडी देनी चाहिए. ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चें भी डॉक्टर बनकर लोगों का स्वास्थ्य सुधार सकें.
किरण चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा को महंगा करके प्राईवेट एमबीबीएस कॉलेजों को चांदी लूटने का मौका दे रही है. इसलिए साधारण परिवार का शिक्षित योग्य बच्चा एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को एमबीबीएस की पढ़ाई में सब्सिडी की व्यवस्था की दिशा में कदम उठाना चाहिए.