भिवानी: जिले के भीम स्टेडियम में जूनियर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पृथ्वी स्पोर्ट्स क्लब हालुवास के खिलाड़ियों ने परचम लहराया. क्लब के कोच संजय तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर प्रतियोगिता में अंडर-14 में 100 मीटर में मुस्कान प्रथम रही, अमृता द्वितीय रही. वहीं 600 मीटर में मुस्कान द्विती रही.
वही अंडर-16 की 100 मीटर में पायल प्रथम, जया द्वितीय रही और अंडर-16 की 800 मीटर में साहिल प्रथम रहा. वहीं बाधा दौड़ में पायल प्रथम, रवीना द्वितीय रही. अंडर-18 की 1500 मीटर में विशाल द्वितीय, पांच किलोमीटर दौड़ में शुभम द्वितीय रहा.
ये भी पढ़ें: करनाल के कैमला में हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी हरियाणा सरकार
वहीं थ्रो बॉल में अमन प्रथम, मोक्ष द्वितीय रहा और भाला फेंक की अंडर-16 में निधि प्रथम, पलक द्वितीय रही. वहीं अंडर-18 में सीमा प्रथम, नैंसी द्वितीय रही. लांग जंप में अंडर-14 में विवेक प्रथम, मनदीप द्वितीय, अंडर-16 में जया प्रथम रही. वहीं ट्रिपल जंप में हेमा ने प्रथम स्थान हासिल किया.