भिवानी: स्वास्थ विभाग ने पांच नए कोरोना संदिग्धों के सेंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे हैं. बताया जा रहा है कि जिले से अब तक 51 सेम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 44 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 2 पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही आज भेजे गए लोगों की रिर्पोट आना बाकि है.
क्वार्नटाइन सेंटर बाबा योगी नेतानाथ अस्पताल लोहानी में कुल 48 लोगों में से 24 लोगों को होम क्वार्नटाइन किया गया है, जबकि 24 लोगों को अस्पताल में ही रखा गया है. सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों को होम क्वार्नटाइन किए गए लोगों पर नजर रखने का आदेश दिया है. उनका कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति क्वार्नटाइन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि प्राइवेट डॉक्टर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही फोन करें क्योंकि चिकित्सकों को असमय फोन आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा सभी लोग लॉकडाउन का पालना करें और घर से बाहर न निकले.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की अपील पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जलाए दीप