भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की ओर से संचालित कराई जाने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (Secondary Exam in Haryana) मार्च-2023 के लिए आवेदन की तारीख निर्धारित कर दी गई है. राजकीय, अनुदान प्राप्त और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय नया परीक्षा केंद्र बनाने के लिए निर्धारित शुल्क और आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जो विद्यालय सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2023 के लिए नया परीक्षा केन्द्र बनवाना चाहते हैं, तो वह बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध फार्म को डाउनलोड कर उसे भरकर अपने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश सहित निर्धारित तिथि 30 सितंबर तक बोर्ड कार्यालय में पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं. उन्होंने बताया कि राजकीय, अनुदान प्राप्त और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नया परीक्षा केन्द्र बनवाने सम्बन्धित आवश्यक दिशानिर्देश और नियम शर्तें बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के नए केन्द्र बनाने के लिए कम से कम 200 परीक्षार्थी व सीनियर सेकेंडरी के लिए 150 परीक्षार्थियों का होना आवश्यक है. नए परीक्षा केन्द्र के लिए 120 हजार रूपये और निरीक्षण शुल्क 3 हजार रूपये निर्धारित है. उन्होंने बताया कि नए परीक्षा केन्द्र निर्माण के लिए आवेदन फार्म के साथ भवन की योजना और परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए भवन के जिस भाग का प्रयोग किया जाना है, वह हिस्सा लाल पेंसिल से अंकित किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह भी इंगित किया जाना है कि हॉल और कमरे आपस में जुड़े हुए हैं या नहीं. प्रत्येक कमरे और हॉल का माप भी दर्शाया जाना है. विद्यालय भवन मुख्य सड़क के पास हो और विद्यालय भवन के 14 कमरों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी आवश्यक है.