भिवानी: हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के तहत ऑल इंडिया ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप 26 जुलाई से शुरू की गई है. पहले दिन चैंपियनशिप में हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब से 1700 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं हरियाणा से 750 खिलाडियों ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया. स्पर्धा के सभी मुकाबलें लाइव कराए गए.इसका प्रसारण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियन चेस डॉट ओआरजी पर देखा जा सकता हैं.
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि कोलंबिया से इंटरनेशनल मास्टर इस्टेबन वलदेरामा 2695 रेटिंग, दिल्ली से फिडे मास्टर आर्यन वर्षणे 2334 रेटिंग, कूबा से फिडे मास्टर एल अजेदरेज 2353 रेटिंग, वेनेजुएला से इंटरनेशनल मास्टर जैमे रोमेरो बरेटो 2382 रेटिंग, हंगरी से महिला ग्रेंड मास्टर डोरिना डिमिटर 2294 रेटिंग ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बढ़त लेकर अगले राउंड में प्रवेश किया. उन्होंने बताया कि विश्व शतरंज विजेता विश्वनाथन आनन्द की रेटिंग इस समय 2753 है.
ये भी पढ़ें: नए अध्यादेश के बाद भी जारी रहेगा फसलों का समर्थन मूल्य- कृषि मंत्री
वहीं भिवानी हरियाणा से हर्षदीप 2150 रेटिंग, महाराष्ट्र से इंटरनेशनल मास्टर समीर दिलीप कठमाले 2330 रेटिंग, पंजाब से भावेश 2167 रेटिंग, फरीदाबाद से नवीन 2173 रेटिंग, आसाम की मनोमिता 2130 रेटिंग, कोलकाता से तेजस 2119 रेटिंग, पश्चिम बंगाल से तीर्थ 2085 रेटिंग, बिहार से आशुतोष 2028 रेटिंग ने अपने-अपने मुकाबलें जीतकर अगले दौर में जगह बनाई.