भिवानी: बोर्ड अध्यक्ष प्रो० जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम (Secondary Exam Result Declared) 62.89 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 32 हजार 812 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 20 हजार 636 उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें से 5671 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है. इस परीक्षा में 19 हजार149 छात्रों ने भाग लिया. जिसमें से 11 हजार 745 छात्र पास हुए. जिनकी पास प्रतिशतता 61.33 रही तथा 13 हजार 663 प्रविष्ट छात्राओं में से 8891 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 65.07 रही. यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है.
सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम (Senior Secondary Exam Result Declared) 63.78 फीसदी रहा. इस परीक्षा में 23 हजार 959 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 15 हजार 281 उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें से 6730 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है. इस परीक्षा में 16 हजार 000 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 9 हजार 956 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 62.23 रही. 7 हजार 959 प्रविष्ट छात्राओं में से 5 हजार 325 पास हुईं, जिनकी पास प्रतिशतता 66.91 रही.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए मुक्त विद्यालय की एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का भी आयोजन करवाया गया है. जिसमें सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 70.40 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 1088 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 766 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 322 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है. इस परीक्षा में 557 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 396 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 71.10 रही तथा 531 प्रविष्ट छात्राओं में से 370 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 69.68 रही.
प्रोफेसर जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच की मांग निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन कर सकते हैं. सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2022 का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है. सभी संबंधित को प्रमाण-पत्र शीघ्र भेजे जाएंगे. ऐसे नियमित परीक्षार्थी जिन्हें भर्ती इत्यादि के लिए शीघ्र प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है वो संबंधित विद्यालय से अथॉरिटी पत्र लेकर बोर्ड कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.