ETV Bharat / city

बोर्ड रिजल्ट को लेकर छात्र रहें बेफिक्र, सर्टिफिकेट पूर्णतया होगा मान्य- बोर्ड चेयरमैन

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 7:32 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं कक्षा का परिणाम 80.34 प्रतिशत रहा. ये परिणाम सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा जो परीक्षाएं दी गई है उनके एवरेज के आधार पर निकाला है. इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने ईटीवी से विशेष बातचीत में ज्यादा जानकारी दी.

result bseh 12th haryana board
result bseh 12th haryana board

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भले ही मार्च 2020 में आयोजित बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन इन परिणामों में ये भी देखने वाली बात है कि 42 विषयों में से 20 विषयों की परीक्षाएं बोर्ड कोविड-19 प्रकोप के चलते नहीं ले पाया था. शिक्षा बोर्ड केमिस्ट्री, अकाउंटस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं नहीं ले पाया.

ऐसे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपने परिणाम सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा जो परीक्षाएं दी गई है उनके एवरेज के आधार पर निकाला है. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने ईटीवी से विशेष बातचीत में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया गया ये परिणाम अन्य वर्षो की तरह पूर्णतया मान्य है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सर्टिफिकेट पर कहीं भी कोविड-19 का मेंशन नहीं करेंगे. ऐसे में छात्र छात्राओं को कोई भी संदेह अपने परीक्षा परिणामों को लेकर नहीं रखना है.

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने ईटीवी से विशेष बातचीत में ज्यादा जानकारी दी.

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि कोविड-19 प्रकोप के चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिए गए थे. उन्हीं को मद्देनजर रखते हुए एवरेज आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार पूर्णतया मान्य होंगे.

गौरतलब है कि आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं कक्षा का परिणाम 80.34 प्रतिशत रहा. इस बार परीक्षा में 86.30 प्रतिशत कामयाब लड़कियों की तुलना में 75.06 प्रतिशत ही लड़के सफलता प्राप्त कर सके हैं. इस प्रकार लड़कियों ने लड़कों से 11.24 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत के साथ बढ़त हासिल की है. छात्र परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BSEH ने घोषित किया 12वीं कक्षा का परिणाम, महेंद्रगढ़ की मनीषा ने किया प्रदेश में टॉप

इस बार बोर्ड की तरफ से प्रमाण-पत्र और रिजल्ट डिजीटल लॉकर में सुरक्षित रखने का फैसला लिया है, जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में कला संकाय में महेन्द्रगढ़ की छात्रा मनीषा ने 500 में से 499 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि, बीती 10 जुलाई को हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम भी जारी किए थे. इस परीक्षा में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद जिला हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 में से 500 अंक लाकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया था.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भले ही मार्च 2020 में आयोजित बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन इन परिणामों में ये भी देखने वाली बात है कि 42 विषयों में से 20 विषयों की परीक्षाएं बोर्ड कोविड-19 प्रकोप के चलते नहीं ले पाया था. शिक्षा बोर्ड केमिस्ट्री, अकाउंटस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं नहीं ले पाया.

ऐसे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपने परिणाम सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा जो परीक्षाएं दी गई है उनके एवरेज के आधार पर निकाला है. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने ईटीवी से विशेष बातचीत में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया गया ये परिणाम अन्य वर्षो की तरह पूर्णतया मान्य है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सर्टिफिकेट पर कहीं भी कोविड-19 का मेंशन नहीं करेंगे. ऐसे में छात्र छात्राओं को कोई भी संदेह अपने परीक्षा परिणामों को लेकर नहीं रखना है.

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने ईटीवी से विशेष बातचीत में ज्यादा जानकारी दी.

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि कोविड-19 प्रकोप के चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिए गए थे. उन्हीं को मद्देनजर रखते हुए एवरेज आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार पूर्णतया मान्य होंगे.

गौरतलब है कि आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं कक्षा का परिणाम 80.34 प्रतिशत रहा. इस बार परीक्षा में 86.30 प्रतिशत कामयाब लड़कियों की तुलना में 75.06 प्रतिशत ही लड़के सफलता प्राप्त कर सके हैं. इस प्रकार लड़कियों ने लड़कों से 11.24 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत के साथ बढ़त हासिल की है. छात्र परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BSEH ने घोषित किया 12वीं कक्षा का परिणाम, महेंद्रगढ़ की मनीषा ने किया प्रदेश में टॉप

इस बार बोर्ड की तरफ से प्रमाण-पत्र और रिजल्ट डिजीटल लॉकर में सुरक्षित रखने का फैसला लिया है, जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में कला संकाय में महेन्द्रगढ़ की छात्रा मनीषा ने 500 में से 499 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि, बीती 10 जुलाई को हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम भी जारी किए थे. इस परीक्षा में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद जिला हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 में से 500 अंक लाकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया था.

Last Updated : Jul 21, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.