भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सरसों की खरीद के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सरसों की खरीद के लिए 161 परचेस सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें पहले दिन चार हजार के लगभग किसान आए और वीरवार को दूसरे दिन 4500 के लगभग किसान अपनी सरसों लेकर बिक्री के लिए पहुंचे.
उन्होंने बताया कि सरसों खरीद के पहले दिन लगभग 9 हजार टन सरसों की खरीद की गई तथा दूसरे दिन लगभग 20 हजार टन सरसों की खरीद की गई. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में किसानों की सरसों की खरीद से पहले मंडियों के गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई हैं और सैनिटाइजर व मास्क का पूरा इंतजाम किया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 145 हुई एक्टिव केसों की संख्या, अब तक 43 मरीज हुए ठीक
किसान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुुए अपनी फसल बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी किसान को यदि फसल बेचने में कोई दिक्कत आती है तो वे प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न संचार माध्यमों से सूचित करें.
उन्होंने बताया कि वे प्रदेश के किसानों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने खाद्यान उत्पादन देश को समर्पित किया हैं. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के आह्वान पर अपनी फसल का कुछ हिस्सा दान करने वाले किसानों का भी धन्यवाद किया तथा कहा कि आज देश के किसान बढ़-चढक़र कोरोना जैसी महामारी में देश का सहयोग कर रहे हैं. किसानों को सरसों की खरीद में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार- विज